profilePicture

गला रेत युवक की हत्या फरदो पुल से शव बरामद

कान में लगा था ईयर फोन, कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिसप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 4:46 AM

कान में लगा था ईयर फोन, कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

कांटी/मड़वन : थानाक्षेत्र के शुभंकरपुर फतहपुर फरदो पुल के नीचे एक युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया. सोमवार की सुबह शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव पानी में उपला रहा था. शव मिलने की सूचना पर कुछ ही देर में पुल के नीचे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलने के बाद कांटी थानेदार रघुनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव को पानी से निकाला. युवक का गला रेता हुआ था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.मृतक की शिनाख्त पानापुर ओपी के शेरुकांही निवासी अजीत नारायण शुक्ल के पुत्र अमित कुमार उर्फ मिट्ठू के रूप में हुई है. उसका पूरा परिवार फतहपुर में ही किराये के घर में रहता है. मां पीएचसी में नर्स है. शव बरामदगी के बाद देर शाम चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली
गयी है. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
फोन आने पर घर से निकला था अमित : एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक अमित के भाई सचिन ने बताया कि रविवार की सुबह दस बजे फोन आने के वह घर से निकला था. वह इन दिनों में कचहरी में काम करने की बताता था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि वह किसके फोन पर घर से निकला था.
सुनसान लीची बगान में तो नहीं हुई हत्या! देर शाम डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के इलाके में बारीकी से छानबीन की. एक घंटे तक जांच करने के बाद वे वापस लौट गये. पुलिस को घटनास्थल से कुछ सुराग हाथ लगे है, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पास ही लीची बगान है. संभव है कि वही पर हत्या के बाद शव फेंका गया हो. मृतक ने कान में इयर फोन भी लगा रखा था.
आपसी रंजिश व प्रेम प्रसंग के बिंदु पर पुलिस कर रही जांच :
पुलिस प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच की बात कह रही है. अभी तक पुलिस को जो तथ्य मिले है. उसके आधार पर जल्द ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की संभावना बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version