आज भी रहेगी बिजली किल्लत, 14 फीडर रहेंगे बंद

छठ पर्व के पहले दिन कटेगी बिजली मुजफ्फरपुर : छठके पहले ही दिन शहरवासियों को बिजली किल्लत का सामना करना पड़ेगा. ट्री कटिंग व ट्रांसमिशन लाइन के मेंटेनेंस के लिए 14 फीडर को बंद रखा जायेगा. इससे चार दर्जन से अधिक मुहल्लाें की बिजली ठप रहेगी. एस्सेल अधिकारियों का कहना है कि छठ पर्व को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 4:48 AM

छठ पर्व के पहले दिन कटेगी बिजली

मुजफ्फरपुर : छठके पहले ही दिन शहरवासियों को बिजली किल्लत का सामना करना पड़ेगा. ट्री कटिंग व ट्रांसमिशन लाइन के मेंटेनेंस के लिए 14 फीडर को बंद रखा जायेगा. इससे चार दर्जन से अधिक मुहल्लाें की बिजली ठप रहेगी. एस्सेल अधिकारियों का कहना है कि छठ पर्व को लेकर ही लाइन का मेंटेनेंस किया जा रहा है. ताकि उपभाेक्ताओं को पर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सकी. पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार को फीडरों को दो से तीन घंटे तक शटडाउन में रखा गया है. छठ में फॉल्ट को ठीक करने के लिए विशेष टीम बनायी गयी है.
ये फीडर रहेंगे बंद बंद का समय
जीरोमाइल सुबह 10 से दोपहर 12 बजे
सिकंदरपुर दोपहर 2 से शाम 4 बजे
जेल रोड शाम 3 से शाम 5 बजे
जीरोमाइल खबरा शाम 3 से शाम 5 बजे
टाउन -1 दोपहर 2 से शाम 4 बजे
टाउन – 2 सुबह 11 से दोपहर 1 बजे
बैरिया दोपहर 1 से शाम 3 बजे
दामोदरपुर दोपहर 12 से 2 बजे
भगवानपुर दोपहर 12 से 2 बजे
बीबीगंज सुबह 10 से दोपहर 12 बजे
रेवा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे
मोतीझील सुबह 9 से 11 बजे
क्लब रोड दोपहर 12 से 2 बजे
जिला स्कूल दोपहर 12 से 2 बजे
बेला टाउन दोपहर 2 से शाम 4 बजे

Next Article

Exit mobile version