9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथैया में दो गुट भिड़े, फायरिंग

कुड़िया गांव की घटना, िबजली कनेक्शन को लेकर हुआ था िववाद मोतीपुर : कथैया थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव में बिजली कनेक्शन को लेकर रविवार की रात हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. सोमवार को बाइक से गांव में पहुंचे हथियारबंद दो दर्जन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से […]

कुड़िया गांव की घटना, िबजली कनेक्शन को लेकर हुआ था िववाद

मोतीपुर : कथैया थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव में बिजली कनेक्शन को लेकर रविवार की रात हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. सोमवार को बाइक से गांव में पहुंचे हथियारबंद दो दर्जन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव थर्रा उठा. लोग अपने घरों में दुबक गये. करीब आधे घंटे तक तांडव मचाने के बाद युवक हथियार लहराते फरार हो
कथैया में दो
गये. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की. मामले में गांव के कृष्णमोहन सिंह के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सुरक्षा को लेकर गांव में चौकीदारों को तैनात किया गया है. हालांकि, थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. ग्रामीणों में दहशत है.
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पूर्व गांव के राजेश सिंह के घर के पास का 16 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर चोरी हो गया था. इससे करीब 60 परिवार अंधेरे में रह रहे थे. रविवार की शाम लोग राजेश सिंह के नेतृत्व में गांव में ही माई स्थान के पास लगे दूसरे ट्रांसफाॅर्मर से तार जोड़ने पहुंचे. दूसरे पक्ष के लोगों ने लाइन जोड़ने से मना कर दिया. इसको लेकर दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान तीखी झड़प में कई लोग घायल हो गये. बाद में कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि घटना को लेकर सोमवार को बाहर से 15 से 20 बाइक पर सवार दो दर्जन से अधिक हथियारबंद युवक गांव में पहुंचे. गांव में पहुंचते ही युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना के बाद थानाध्यक्ष व दारोगा सुरेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों से पूछताछ की. पुलिस को मौके से गोली के खोखे नहीं मिले हैं. पुलिस ने कृष्णमोहन सिंह के बयान पर राजेश कुमार सिंह उर्फ सिकंदर सिंह, अभिषेक कुमार, शनि कुमार, मणि कुमार सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें