मुजफ्फरपुर : सात साल की बच्ची से दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने दिखाया साहस, पंचायती के फैसले को दरकिनार कर पहुंची थाने

पटना : मुजफ्फरपुर के जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में सात साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. घटना का खुलासा मंगलवार को पुलिस द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद हुआ, जब मामला दर्ज कराने के लिए पीड़िता की मां थाने पहुंची. दुष्कर्म की घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 1:45 PM

पटना : मुजफ्फरपुर के जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में सात साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. घटना का खुलासा मंगलवार को पुलिस द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद हुआ, जब मामला दर्ज कराने के लिए पीड़िता की मां थाने पहुंची. दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद पीड़िता और आरोपित दोनों पक्षों में एक सप्ताह से पंचायती करायी जा रही थी कि फैसला पंचायत में ही करा लिया जाये. लेकिन, पीड़िता की मां ने अपनी मासूम बच्ची के दर्द को महसूस करते हुए पंचायत के ढकोसले को दरकिनार करते हुए मंगलवार को मामला दर्ज कराने थाने पहुंच गयी. पीड़िता की मां के साहसिक कदम के कारण ही दुष्कर्म के मामला सामने आया.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित गांव में घटित हुई इस घटना को पड़ोस के ही युवक पानबाबू साह ने अंजाम दिया था. इसके बाद वह फरार हो गया. इधर, बच्ची ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद पीड़िता की मां आरोपित युवक के घर जाकर परिजनों से शिकायत की. आरोपित युवक के परिजन शिकायत सुन कर पीड़ित परिवार पर ही बरसने लगे. हालांकि, पीड़िता की मां के रौद्र रूप को देखते हुए मामले को दबाने का प्रयास शुरू किया जाने लगा. मामला पंचायती कर सुलझाने का किया जाने लगा. लेकिन, पीड़िता की मां ने फैसले का मानने से इनकार करते हुए अपनी बच्ची को लेकर थाने पहुंची और मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच करायी. पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version