फिर शहर की आधा दर्जन दुकानों में चोरी

मुजफ्फरपुरः नगर थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित उत्तर बिहार की मोबाइल की सबसे बड़ी मंडी अप्सरा मार्केट में मंगलवार की रात छह दुकानों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने पूरे मामले की जांच की. घटना के बाद मार्केट का गार्ड फरार है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2014 4:46 AM

मुजफ्फरपुरः नगर थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित उत्तर बिहार की मोबाइल की सबसे बड़ी मंडी अप्सरा मार्केट में मंगलवार की रात छह दुकानों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने पूरे मामले की जांच की. घटना के बाद मार्केट का गार्ड फरार है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि छह दुकानों से बीस लाख रुपये संपत्ति चोरी हुई है.

जानकारी के अनुसार, अप्सरा मार्केट में राशिद आलम की जेनिफ मोबाइल नाम से दुकान है. वे कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर के रहने वाले है. उनका कहना था कि मंगलवार की शाम वे दुकान बंद कर घर चले गये. बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे जब वे दुकान खोले, तो पीछे से रोशनदान टूटा हुआ था. उनके दुकान से चोरों ने कई मोबाइल की चोरी कर ली.जिसकी कीमत पंद्रह लाख रुपये आंकी गयी है. चोरों ने उनके दुकान से केवल कीमती सेट की चोरी की है. वही चोरों ने शकील एंड टेलर से आठ हजार रुपये नगद, कपड़ा, पिकु मोबाइल दुकान से नौ हजार रुपये नगद की भी चोरी कर ली.

दुकानदार ने बताया कि मार्केट में सभी दुकानों में रोशनदान तोड़ कर ही चोरी की गयी है. इश्तियाक अहमद की मोबाइल दुकान टुडे टाइम से मोबाइल सेट, लैपटॉप, दो हजार रुपये नगद, लोकेश सिंह के मोबाइल दुकान टाइम सेंटर से मोबाइल सेट, नगद, नीतीश कुमार की सस्ता मोबाइल दुकान से भी 15 से 20 हजार रुपये के सामान की चोरी की गयी है. बताया जाता है कि उनके एक रिश्तेदार की यादव नगर में गोली मारने की घटना होने पर वे दुकान नहीं पहुंचे थे. इधर, सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने पूरे मामले की जांच की . घटनास्थल से पुलिस को चोरों के पांव के निशान भी मिले है. दुकानदारों का कहना था चार अन्य दुकानों में चोरी का प्रयास भी किया गया, लेकिन चोर सफल नहीं हो पाये. मार्केट के गेट पर ही बालाजी मोबाइल सहित चार दुकानों का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया था.

घटना के बाद गार्ड फरार

अप्सरा मार्केट में चोरी की घटना के बाद गार्ड उमेश राय फरार है. दुकानदारों का कहना था कि रोज रात में उसकी डयूटी रहती थी. मार्केट की सुरक्षा के लिए उसे रखा गया था. लेकिन वह घटना के बाद फरार है. वह पड़ाव पोखर मोहल्ला में रहता है. पुलिस को उसके बारे में पुरी जानकारी दे दी गयी है. इधर, पुलिस गार्ड की तलाश में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version