पुराने केस का भी निष्पादन अब कर सकेंगे इंस्पेक्टर

तिरहुत रेंज के डीआइजी ने जारी की अधिसूचना मुजफ्फरपुर : अब पुराने केसों का भी निष्पादन इंस्पेक्टर कर सकेंगे. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर तिरहुत रेंज के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी किया है. अब इस फैसले से केस निष्पादन की गति में तेजी आयेगी . अब इंस्पेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 3:50 AM

तिरहुत रेंज के डीआइजी ने जारी की अधिसूचना

मुजफ्फरपुर : अब पुराने केसों का भी निष्पादन इंस्पेक्टर कर सकेंगे. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर तिरहुत रेंज के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी किया है. अब इस फैसले से केस निष्पादन की गति में तेजी आयेगी . अब इंस्पेक्टर थाने के अभिलेखों के रख-रखाव के साथ उन्हें नियम के अनुसार मालखाना मद में निष्पादन कर सकेंगे. विधि व्यवस्था, अनुसंधान, किशोर अपराध, आर्थिक अपराध, महिला उत्पीड़न जैसे मामलों की जांच दारोगा व जमादार रैंक के अधिकारी कर रहे है. वहां के थानेदार पुलिस निरीक्षक होंगे ,तो केस का सही पर्यवेक्षण कर सही दिशा में आदेश पारित करेंगे. इससे संगीन मामलों में पुलिस जांच में तेजी मिलेगी. अब तक ऐसे 155 थानों को इंस्पेक्टर ग्रेड में अपग्रेड किया गया है. बेहतर अनुसंधान के लिए थाना स्तर पर ही अनुसंधान व विधि व्यवस्था को अलग- अलग कर सुचारु ढंग से चलाने की योजना बनी थी.

Next Article

Exit mobile version