कोल्ड डायरिया व निमोनिया के मरीज बढ़े

मुजफ्फरपुर : ठंड बढ़ते ही लोग कोल्ड डायरिया व निमोनिया से पीड़ित होने लगे हैं. सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, केजरीवाल अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. खासकर बच्चों में कोल्ड डायरिया व निमोनिया की शिकायत अधिक है. चिकित्सकों के मुताबिक दोनों बीमारी बच्चों के लिए खतरनाक है. जिले के अस्पतालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 3:53 AM

मुजफ्फरपुर : ठंड बढ़ते ही लोग कोल्ड डायरिया व निमोनिया से पीड़ित होने लगे हैं. सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, केजरीवाल अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. खासकर बच्चों में कोल्ड डायरिया व निमोनिया की शिकायत अधिक है. चिकित्सकों के मुताबिक दोनों बीमारी बच्चों के लिए खतरनाक है. जिले के अस्पतालों में हर दिन 30 से अधिक बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं. शनिवार को सदर अस्पताल में डायरिया के चार मरीज पहुंचे. केजरीवाल अस्पताल में डायरिया के छह मरीज व निमोनिया के पांच मरीज आये. एसकेएमसीएच में भी डायरिया के आठ मरीजों को भर्ती किया गया.

डीएस एनके चौधरी ने कहा कि ठंड में बीमारी का प्रकोप बढ़ ही जाती है. अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा डॉक्टरों को भी समय-समय पर मरीजों की देखरेख के निर्देश दिये गये हैं.
सरकारी व निजी अस्पतालों में रोज आ रहे 30 से अधिक मरीज
केजरीवाल अस्पताल में निमोनिया के पांच मरीज भर्ती

Next Article

Exit mobile version