ग्रीनघर इंफ्रास्ट्रक्चर ने सौंपी घर की चाबी

मुजफ्फरपुर : ग्रीनघर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने दिघरा चौक स्थित टाउनशिप में बने घरों की चाबी देना शुरू कर दिया है. ग्रीनघर की ओर से शनिवार को एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी ने गृहस्वामिनी रूपा सिंह को चाबी सौंप कर इसका शुभारंभ किया. निदेशक सावन पांडेय ने कहा कि इस प्रोजेक्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 3:54 AM

मुजफ्फरपुर : ग्रीनघर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने दिघरा चौक स्थित टाउनशिप में बने घरों की चाबी देना शुरू कर दिया है. ग्रीनघर की ओर से शनिवार को एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी ने गृहस्वामिनी रूपा सिंह को चाबी सौंप कर इसका शुभारंभ किया. निदेशक सावन पांडेय ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में 320 घर बनाये जा रहे हैं. इसमें दिसंबर तक एक-चौथाई घरों में गृह-प्रवेश पूरा कर लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य शहरों में भी कंपनी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस मौके पर कंपनी के मुख्य निदेशक शाहिद अहमद, डॉ मो फिरोज आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.