कई एक्सप्रेस ट्रेनों का मुजफ्फरपुर से सोनपुर के बीच सभी स्टेशनों पर हो सकता है ठहराव
जंक्शन के दक्षिणी भाग का होगा सौंदर्यीकरण मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन के दक्षिणी भाग का जल्द ही सौंदर्यीकरण होगा. पार्किंग एरिया को बढ़ाने से लेकर यात्री सुविधा के लिए आवश्यक सभी बिंदुओं पर जल्द काम शुरू हो जायेगा. स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट लगाने के काम में भी तेजी आयेगी. इसकी घोषणा सोनपुर रेल मंडल के […]
जंक्शन के दक्षिणी भाग का होगा सौंदर्यीकरण
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन के दक्षिणी भाग का जल्द ही सौंदर्यीकरण होगा. पार्किंग एरिया को बढ़ाने से लेकर यात्री सुविधा के लिए आवश्यक सभी बिंदुओं पर जल्द काम शुरू हो जायेगा. स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट लगाने के काम में भी तेजी आयेगी. इसकी घोषणा सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम अतुल्य सिन्हा ने की है. वे छठ पूजा के बाद जंक्शन पर अचानक बढ़ी यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था व यात्री सुविधा का जायजा लेने के लिए जंक्शन पहुंचे थे. उनके साथ एडीआरएम आरपी मिश्रा व सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार भी थे. डीआरएम ने प्लेटफॉर्म नंबर तीन, चार व एक का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं व सुरक्षा को भी देखा. इसके बाद अधिकारियों के साथ मीटिंग की.
डीआरएम ने कहा कि जैसी उम्मीद की जा रही थी, वैसी भीड़ नहीं है. लेकिन सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं हो, इसकी निगरानी के लिए हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान से भी प्रशिक्षु कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
डीआरएम
ने की घोषणा
स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट लगेगी, सुविधाएं बढ़ेंगी
एडीआरएम की डांट के बाद यात्री को लौटाया पांच रुपये
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने शौचालयकर्मी ने पांच रुपये की जगह एक बुजुर्ग यात्री से दस रुपये ले लिये. यात्री ने इसकी शिकायत एडीआरएम आरपी मिश्रा से कर दी. एडीआरएम ने शौचालयकर्मी को फटकार लगाते हुए यात्री को पांच रुपये वापस कराये. उन्होंने खान-पान स्टॉल व फूड प्लाजा की भी जांच की. गड़बड़ी मिलने परडीसीआइ को जुर्माना करने का निर्देश दिया.