पेड़ से लटके दो बहनों के शव मिलने के मामले में प्राथमिकी

मोतीपुर: थाना क्षेत्र के महवल गांव के एक लीची गाछी में शनिवार की सुबह पेड़ से लटकी दो किशोरियों के शव मिलने मामले में दोनों के पिता के खिलाफ मोतीपुर थाने में स्थानीय दफादार उमेश ओझा के बयान पर धारा-302 व 201 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतका गुंजा कुमारी के पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 8:39 AM

मोतीपुर: थाना क्षेत्र के महवल गांव के एक लीची गाछी में शनिवार की सुबह पेड़ से लटकी दो किशोरियों के शव मिलने मामले में दोनों के पिता के खिलाफ मोतीपुर थाने में स्थानीय दफादार उमेश ओझा के बयान पर धारा-302 व 201 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतका गुंजा कुमारी के पिता जयलाल पासवान व गुड़िया कुमारी के पिता ढोंढा पासवान को आरोपित बनाया गया है.

प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुच सकी है कि यह हत्या है या आत्महत्या. रविवार को डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की.उन्होंने घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने मामले के आइओ को कई बिंदुओं पर निर्देश दिये. जांच में जिस लीची के पेड़ से शव लटका था, उसकी डाली पर निशान मिले हैं. दूसरी तरफ गांव में घटना के दूसरे दिन भी लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.

दोनों बच्चियों की हत्या हुई थी या आत्महत्या ग्रामीण इसको लेकर असमंजस में हैं. दर्ज प्राथमिकी में दोनों आरोपियों पर पुलिस को बगैर सूचना दिये दोनों शवों को जलाने का आरोप है. डीएसपी ने बताया कि यह हत्या है आत्महत्या इस नतीजे पर पुलिस अभी नहीं पहुंची है. सभी बिंदुओं पर सघन जांच चल रही है. परिजन के फरार रहने की स्थिति में उनसे बातचीत नहीं हो सकी. ग्रामीणों से पूछताछ की गयी है.

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए निकलेंगे कैंडल मार्च : बोचहां. बोचहां में पूर्व मुखिया रामश्रेष्ठ सहनी के आवास पर रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील चौधरी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें भाजपा नेता रामश्रृंगार सहनी व लोजपा नेता महेंद्र सहनी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर छह नवंबर को प्रखंड में कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. मौके पर ध्रुव जायसवाल, बसंतलाल सहनी, सुरेश जायसवाल, दिनेश सहनी, रामचंद्र सहनी, मनोज सहनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version