पेड़ से लटके दो बहनों के शव मिलने के मामले में प्राथमिकी
मोतीपुर: थाना क्षेत्र के महवल गांव के एक लीची गाछी में शनिवार की सुबह पेड़ से लटकी दो किशोरियों के शव मिलने मामले में दोनों के पिता के खिलाफ मोतीपुर थाने में स्थानीय दफादार उमेश ओझा के बयान पर धारा-302 व 201 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतका गुंजा कुमारी के पिता […]
मोतीपुर: थाना क्षेत्र के महवल गांव के एक लीची गाछी में शनिवार की सुबह पेड़ से लटकी दो किशोरियों के शव मिलने मामले में दोनों के पिता के खिलाफ मोतीपुर थाने में स्थानीय दफादार उमेश ओझा के बयान पर धारा-302 व 201 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतका गुंजा कुमारी के पिता जयलाल पासवान व गुड़िया कुमारी के पिता ढोंढा पासवान को आरोपित बनाया गया है.
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुच सकी है कि यह हत्या है या आत्महत्या. रविवार को डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की.उन्होंने घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने मामले के आइओ को कई बिंदुओं पर निर्देश दिये. जांच में जिस लीची के पेड़ से शव लटका था, उसकी डाली पर निशान मिले हैं. दूसरी तरफ गांव में घटना के दूसरे दिन भी लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.