राजद के जिलाध्यक्ष का चुनाव आज, तैयारी पूरी

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष का चुनाव सोमवार को होगा. इसको लेकर पखवारे भर से तैयारी चल रही है. दामोदरपुर कांटी स्थित स्वयंवर विवाह भवन में सुबह 11.30 बजे से चुनाव का कार्यक्रम रखा गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण यादव व सहायक निर्वाचन अधिकारी राजद के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 8:40 AM
मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष का चुनाव सोमवार को होगा. इसको लेकर पखवारे भर से तैयारी चल रही है. दामोदरपुर कांटी स्थित स्वयंवर विवाह भवन में सुबह 11.30 बजे से चुनाव का कार्यक्रम रखा गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण यादव व सहायक निर्वाचन अधिकारी राजद के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी ने बताया कि चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गयी है. पहले ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत व प्रखंड स्तर पर डेलीगेट का चुनाव करा लिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों में 30 अक्तूबर से दो नवंबर तक जिलाध्यक्ष का चुनाव कराने का निर्देश राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से मिला है.
मुजफ्फरपुर में 30 अक्तूबर को ही चुनाव कराया जा रहा है. जिला संगठन के चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चहलकदमी करीब पखवारे भर से बढ़ गयी है. हालांकि, माना जा रहा है कि आपसी सहमति पर अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. प्रमुख दावेदारों में निवर्तमान अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मिथिलेश यादव का नाम भी चर्चा में है. इसके साथ ही अन्य कार्यकर्ता भी जोड़तोड़ करने में देर शाम तक लगे रहे.
लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारी : राजद हाइकमान लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अभी से तैयारी में है. संगठन का चुनाव तीन साल के लिए होता है. पिछली बार 2016 में चुनाव कराया गया था, जिसके अनुसार 2019 में चुनाव होना चाहिए. हालांकि, 2019 में लोकसभा चुनाव भी होना है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीच में ही नयी कमेटी का चुनाव कराने का निर्णय लिया है. अभी से पदाधिकारियों का चुनाव हो जायेगा, तो नये तेवर में संगठन का विस्तार भी हो सकेगा. इसके बाद चुनाव को लेकर पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी कार्यकर्ता जुट जायेंगे. हालांकि, नये पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ जायेगी, क्योंकि उनके सामने अगला लोकसभा चुनाव लक्ष्य होगा.

Next Article

Exit mobile version