गांधी जी से जुड़ी घटनाओं के संकलन के लिए अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी के नेतृत्व में गठित समिति ने रविवार को शफी मंजिल पहुंची. टीम के सदस्य डॉक्टर बीएन सिंह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि थे. अपर समाहर्ता ने बताया कि शफी मंजिल के मुख्य स्तंभ पर गांधी जी से जुड़ी घटनाओं का विवरण ताम्रपत्र पर अंकित होगा. इसका प्रस्ताव समिति द्वारा बनाया जा रहा है. टीम ने सबसे पहले गया बाबू के मकान का अवलोकन किया, जहां गांधी जी चार दिनों तक ठहरे थे.
इस नीम के पेड़ को भी चबूतरे से घेरने एवं इस स्थल के विकास का खाका तैयार किया जा रहा है. इसके उपरांत गांधी कूप का अवलोकन किया गया जिसके विस्तार का खाका तैयार किया जा रहा है. साथ ही लंगट सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित गांधीजी की मूर्ति के ऊपर भी शेड का निर्माण किया जायेगा. हृदय स्थली जिसकी स्थापना महात्मा गांधी के द्वारा की गई थी. इस स्थान पर लगे शिलापट्ट को उच्च स्थल पर लगाया जायेगा. इस स्थल को भी भव्य बनाने के लिए खाका तैयार किया जाएगा. दो नवंबर को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर एवं पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ इस मसले पर बैठक करेंगे.