19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरोहर संरक्षण: एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया निरीक्षण, शफी मंजिल के सामने जली थी विदेशी कपड़ों की होली

मुजफ्फरपुर : दाउदी मार्केट के अंदर स्थित शफी मंजिल में सात दिसंबर 1920 को सफी दाऊदी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया था. असहयोग आंदोलन के दौरान गांधीजी का लगातार दो साल तक शफी मंजिल में आना-जाना रहा. शफी दाउदी के पुत्र प्रोफेसर अल्तमस दाऊदी बताते हैं कि शफी मंजिल के […]

मुजफ्फरपुर : दाउदी मार्केट के अंदर स्थित शफी मंजिल में सात दिसंबर 1920 को सफी दाऊदी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया था. असहयोग आंदोलन के दौरान गांधीजी का लगातार दो साल तक शफी मंजिल में आना-जाना रहा. शफी दाउदी के पुत्र प्रोफेसर अल्तमस दाऊदी बताते हैं कि शफी मंजिल के सामने ही असहयोग आंदोलन के दौरान कपड़ों की होली जलायी जाती थी. हृदयस्थली की जमीन भी सफी दाउदी के द्वारा ही उपलब्ध करायी गयी थी.

गांधी जी से जुड़ी घटनाओं के संकलन के लिए अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी के नेतृत्व में गठित समिति ने रविवार को शफी मंजिल पहुंची. टीम के सदस्य डॉक्टर बीएन सिंह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि थे. अपर समाहर्ता ने बताया कि शफी मंजिल के मुख्य स्तंभ पर गांधी जी से जुड़ी घटनाओं का विवरण ताम्रपत्र पर अंकित होगा. इसका प्रस्ताव समिति द्वारा बनाया जा रहा है. टीम ने सबसे पहले गया बाबू के मकान का अवलोकन किया, जहां गांधी जी चार दिनों तक ठहरे थे.

एलएस कॉलेज में गांधी जी की मूर्ति के ऊपर बनेगा शेड
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि गया बाबू के मकान एवं जमीन के मूल्य का आकलन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा कराया जा रहा है. परिसर में अवस्थित वृक्षों एवं अवशेष मकान का मूल्यांकन भवन निर्माण विभाग तथा वन प्रमंडल द्वारा किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं वन प्रमंडल मुजफ्फरपुर के पदाधिकारी ने भी गया बाबू के मकान का अवलोकन किया. समिति ने आश्रम घाट स्थित गांधीजी ठहराव स्थल का भी निरीक्षण किया. वहां वह नीम का पेड़ आज भी मौजूद है जिसे गांधी जी ने अपने प्रवास के दौरान 1934 में लगाया था.

इस नीम के पेड़ को भी चबूतरे से घेरने एवं इस स्थल के विकास का खाका तैयार किया जा रहा है. इसके उपरांत गांधी कूप का अवलोकन किया गया जिसके विस्तार का खाका तैयार किया जा रहा है. साथ ही लंगट सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित गांधीजी की मूर्ति के ऊपर भी शेड का निर्माण किया जायेगा. हृदय स्थली जिसकी स्थापना महात्मा गांधी के द्वारा की गई थी. इस स्थान पर लगे शिलापट्ट को उच्च स्थल पर लगाया जायेगा. इस स्थल को भी भव्य बनाने के लिए खाका तैयार किया जाएगा. दो नवंबर को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर एवं पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ इस मसले पर बैठक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें