मिठनपुरा में बैंक अधिकारी समेत दो घरों से ” पांच लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा के बाद से शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. मिठनपुरा थाने में आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोर वीसी लेन स्थित बैंक अधिकारी व उनके किरायेदार के घर का ताला तोड़ पांच लाख से अधिक की संपत्ति गायब कर दी है. पीड़ित बैंक अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 8:44 AM
मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा के बाद से शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. मिठनपुरा थाने में आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोर वीसी लेन स्थित बैंक अधिकारी व उनके किरायेदार के घर का ताला तोड़ पांच लाख से अधिक की संपत्ति गायब कर दी है. पीड़ित बैंक अधिकारी अनुपम कमल व उनके किरायेदार देवेंद्र कुमार ने इस मामले की शिकायत थाने में की है. थाना क्षेत्र के वीसी लेन निवासी अनुपम कमल दिल्ली स्थित एक बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं.

यहां उनके पिता रिटायर्ड इंजीनियर केवी वर्मा और किरायेदार एसबीआइ लाइफ के जोनल मैनेजर देवेंद्र कुमार रहते थे. दीपावली के समय वे पत्नी के साथ पुत्र अनुपम कमल के यहां दिल्ली चले गये थे. वहीं किरायेदार देवेंद्र कुमार छठ मनाने सपरिवार अपने मूल गांव सहरसा चले गये थे.

घर खाली देख 25-26 की रात चोर उनके घर का सात ताला काट करीब पांच लाख से अधिक का सामान गायब कर दिया. इसमें अनुपम कमल के घर से लैपटॉप समेत करीब चार लाख के सामान और किरायेदार देवेंद्र के कमरे से एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. पड़ोसियों ने किवाड़ खुला देख अनुपम व देवेंद्र को सूचना दी. इसके बाद दिल्ली से अनुपम कमल और सहरसा से देवेंद्र रविवार की सुबह यहां पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version