12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मुजफ्फरपुर मिठनपुरा कल्ब रोड में 38 लाख की लूट, हवाई फायरिंग करते हुए चलते बने अपराधी

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. बाइक सवार दो अपराधी 11.43 बजे गोलीबारी कर रेडियेंट कैश कंपनी के कर्मचारी से 38 लाख से अधिक रुपये लूट लिया. अपराधियों की गोली कर्मचारी को छूते हुए निकल गयी. फरार होने के क्रम में […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. बाइक सवार दो अपराधी 11.43 बजे गोलीबारी कर रेडियेंट कैश कंपनी के कर्मचारी से 38 लाख से अधिक रुपये लूट लिया. अपराधियों की गोली कर्मचारी को छूते हुए निकल गयी. फरार होने के क्रम में भी अपराधियों ने गोलीबारी की. पिस्टल लहराते अपराधियों को देख किसी ने उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं की.

लूट का शिकार रेडिएंट कंपनी का कर्मचारी मीनापुर थाना के गोरीगामा निवासी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन क्लब रोड स्थित बिग बाजार और सिटी लाइफ मॉल से राशि कलैक्ट कर बैंक में जमा कराने जाता था. सोमवार को भी वह बिग बाजार से 29 लाख 55 हजार,480 और सिटी लाइफ से 8 लाख 38 हजार 460 कुल 37 लाख 93 हजार,940 रुपया लेकर पंकज मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया और कंपनीबाग स्थित एसबीआई में जमा करने के लिए निकला था. पानी टंकी चौक की ओर से बाइक पर सवार दो युवक डोमिनोज के पास उसकी बाइक को घेर लिया और रुपये से भरे बैग की मांग की. विरोध करने पर गोली चला दिया. गोली से बचने के लिए झुका तो बाइक के पीछे बैठा अपराधी उतरा और बैग छीन लिया. कैश से भरे बैग को लूटने के बाद अपराधी बाइक को घुमा पानी टंकी चौक की ओर ही फरार हो गये. इस दौरान गोलीबारी भी की.

घटना की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. मौके से एक खोखा भी बरामद किया. इसके बाद वे कर्मचारी अजीत को लेकर कहीं चले गये. दिनदहाड़े लूट की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा और नगर डीएसपी आशीष आनंद भी सक्रिय हुए. आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान घटनास्थल के समीप स्थित एक मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला. उक्त दुकान के सीसीटीवी में लुटेरों की करतूत कैद है.

लूट में शामिल बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहने हुए था,जबकि पीछे बैठा अपराधी का चेहरा खुला हुआ था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में आये अपराधियों के चेहरे के सत्यापन में जुट गयी है. नगर डीएसपी ने बताया कि इस घटना में कैश कलेक्शन कंपनी की ओर से घोर लापरवाही बरती गयी है. इतनी बड़ी रकम बाइक से ले जाना सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से नियम विरुद्ध है. इतने बड़े रकम को एक कर्मचारी के भरोसे कलेक्शन करा उसके वगैर किसी सुरक्षा में बैंक में जमा कराने जैसी बरती गयी लापरवाही के लिए कंपनी पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए विभाग को लिखा जायेगा. वहीं पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुशहरी व शहर के कई क्षेत्र में छापेमारी कर रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें