शिक्षिका से चेन छिनतई मामले में गिरफ्तारी की मांग

मुजफ्फरपुर. प्राथमिक शिक्षक संघ ने मध्य विद्यालय झपहां की प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी का चेन छीनने व धक्का देकर घायल करने की घटना को गंभीरता से लिया है. बुधवार को दामुचक स्थित कार्यालय पर संघ की बैठक हुई, जिसमें शिक्षक नेताओं ने घटना पर आक्रोश जताते हुए एक सप्ताह में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 9:02 AM
मुजफ्फरपुर. प्राथमिक शिक्षक संघ ने मध्य विद्यालय झपहां की प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी का चेन छीनने व धक्का देकर घायल करने की घटना को गंभीरता से लिया है. बुधवार को दामुचक स्थित कार्यालय पर संघ की बैठक हुई, जिसमें शिक्षक नेताओं ने घटना पर आक्रोश जताते हुए एक सप्ताह में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

चेतावनी दी कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक एक दिन का टोकन स्ट्राइक करते हुए आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे.

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राजकिशोर तिवारी, संयुक्त प्रधान सचिव भूपनारायण पांडेय, उप प्रधान सचिव रघुवंश प्रसाद सिंह, नगर क्षेत्र अंचल सचिव भुवनेश्वर मिश्र, रामाशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों का हौसला बढ़ गया है. नियोजित शिक्षकों को समान वेतन संबंधी हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को इसका शीघ्र कार्यान्वयन करना चाहिए. चेतावनी दी कि सरकार आनाकानी करेगी, तो राज्य में प्रभावकारी आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version