बैग से शराब जब्त, दो गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

मुजफ्फरपुर : नगर पुलिस ने शहर में घूम-घूम कर शराब की डिलिवरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. बुधवार रात एसएसपी विवेक कुमार को सूचना मिली कि चंद्रलोक रेलवे गुमटी के पास दो संदिग्ध युवक बैठे हुए है. सूचना मिलते ही नगर थानेदार केपी सिंह को छापेमारी का निर्देश दिया गया. थानेदार ने दारोगा बानेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 9:04 AM
मुजफ्फरपुर : नगर पुलिस ने शहर में घूम-घूम कर शराब की डिलिवरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. बुधवार रात एसएसपी विवेक कुमार को सूचना मिली कि चंद्रलोक रेलवे गुमटी के पास दो संदिग्ध युवक बैठे हुए है. सूचना मिलते ही नगर थानेदार केपी सिंह को छापेमारी का निर्देश दिया गया. थानेदार ने दारोगा बानेश्वर किस्कू व चालक मणि के साथ छापेमारी की.

ओवरब्रिज की सीढ़ी पर बैठे दो युवकों को खदेड़ कर दबोच लिया. उनकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के बंदूक गली निवासी मनीष कुमार और सदर थाना के लदौड़ा निवासी मो. अरबाज के रूप में हुई . पुलिस दोनों के पास स्कूली बैग देख चौंक गयी. तलाशी के दौरान बैग से 71 बोतल विदेशी शराब,लोडेड देशी पिस्तौल के साथ तीन स्मार्ट फोन बरामद किया गया. दोनों ने स्वीकार किया कि वह शराब की घर-घर डिलिवरी करते है.

मनीष के मोबाइल पर आया डॉक्टर का फोन : नगर थानेदार ने बताया कि मनीष के मोबाइल पर एक डॉक्टर का लगातार फोन आ रहा था. वह डॉक्टर को ही शराब की सप्लाइ देने जा रहा था. उसके मोबाइल की छानबीन की जा रही है.
मनीष कुमार के शराब और आर्म्स की तस्करी में संलिप्तता की बात सामने आयी है. वह लंबे समय से शराब का धंधा करता है. स्टेशन और उसके अासपास के दुकानदारों को भी वह शराब सप्लाइ की बात स्वीकारी है. दोनों के अपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस जुटा रही है.

Next Article

Exit mobile version