38 लाख लूटकांड: सीतामढ़ी व समस्तीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की दबिश, एसआइटी की छापेमारी, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के क्लब रोड स्थित डॉमिनोज के पास हुई 38 लाख के लूट कांड के उद‍्भेदन के लिए गठित पुलिस टीम ने सीतामढ़ी व समस्तीपुर में छापेमारी की. सीतामढ़ी के एक थाना क्षेत्र से घटना में चिह्नित आपराधिक गिरोह के दो शागिर्दों को पूछताछ के लिए उठाया है. वहीं अहियापुर के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 9:04 AM
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के क्लब रोड स्थित डॉमिनोज के पास हुई 38 लाख के लूट कांड के उद‍्भेदन के लिए गठित पुलिस टीम ने सीतामढ़ी व समस्तीपुर में छापेमारी की. सीतामढ़ी के एक थाना क्षेत्र से घटना में चिह्नित आपराधिक गिरोह के दो शागिर्दों को पूछताछ के लिए उठाया है. वहीं अहियापुर के एक मुहल्ले से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. तीनों युवक को जिले के देहाती क्षेत्र स्थित एक थाना में एसआइटी टीम पूछताछ कर रही है. इनके निशानदेही पर मुशहरी व शहर के कई हिस्सों में देर रात तक छापेमारी की जा रही है.
शीघ्र ही खुलासे का दावा
सोमवार को घटना के दौरान एसएसपी विवेक कुमार विभागीय कार्यों से दिल्ली में थे. लूटकांड की सूचना मिलने के बाद वह खुद मानिटरिंग कर रहे थे. एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने नगर डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर उन्हें इस मामले में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया. मंगलवार रात शहर पहुंचने के बाद एसएसपी ने सिटी एसपी, नगर डीएसपी और गठित एसआइटी टीम के साथ बैठक की थी. एसएसपी ने बताया कि इस कांड में शामिल गिरोह को चिह्नित कर लिया गया है. पुलिस टीम लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ लूटी गयी राशि को बरामद करने में लगी है. शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. इधर, लूट की घटना के बाद शहर में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. देर रात मोतीझील पुल पर मंगलवार की रात में पुलिस मुश्तैद रही.
कैश कलेक्शन कंपनी के अधिकारी से हुई पूछताछ
इतनी बड़ी धन राशि को बगैर किसी सुरक्षा के बैंक पहुंचाने के मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने रेडिएंट कंपनी के रीजनल मैनेजर यशवंत कुमार सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था. बुधवार को वह हजारीबाग से मिठनपुरा थाना पर पहुंचे . यशवंत से नगर डीएसपी ने पूछताछ की. उनसे कंपनी के मैनुअल के संबंध में पूछताछ की गयी. साथ ही उनसे मैनुअल के लिखित कॉपी की मांग भी की. उन्होंने अगले दिन दिन मैनुअल लेकर पहुंचने की बात कहीं है.
संदिग्धों की निशानदेही पर सीतामढ़ी में हुई छापेमारी, गिरोह चिह्नित
लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नगर डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में गठित टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसमें शामिल गिरोह के पहचान कर ली है. चार संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर तीनों को पकड़ा गया है.

Next Article

Exit mobile version