डाकघर कर्मी के खाते में 38 हजार की जगह ट्रांसफर हुए “3.84 लाख

मुजफ्फरपुर: प्रधान डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक नजरे परवेज के खाते में वेतन के 38 हजार की जगह 3.84 लाख रुपये ट्रांसफर हो गया. मोबाइल पर अचानक अधिक राशि आने का मैसेज देख वह चौंक गये. उन्होंने फौरन पोस्ट मास्टर बीएन त्रिवेदी को सूचना दी. उन्होंने फौरन पूरे मामले की छानबीन करायी. जांच में पता चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 9:38 AM
मुजफ्फरपुर: प्रधान डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक नजरे परवेज के खाते में वेतन के 38 हजार की जगह 3.84 लाख रुपये ट्रांसफर हो गया. मोबाइल पर अचानक अधिक राशि आने का मैसेज देख वह चौंक गये. उन्होंने फौरन पोस्ट मास्टर बीएन त्रिवेदी को सूचना दी. उन्होंने फौरन पूरे मामले की छानबीन करायी. जांच में पता चला कि लेखा शाखा की लापरवाही से अधिक राशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर हो गयी है.

पोस्ट मास्टर ने कहा कि इसकी जांच करायी जा रही है कि यह लापरवाही कहां से हुई है. संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी. वही नजरे परवेज ने अकाउंट में गलती से आयी अधिक राशि वापस कर दी है.