कवायद: नौ नवंबर को दिल्ली जायेंगे संबंधित अधिकारी, प्रत्येक महीने दूसरे गुरुवार को होगी दिल्ली से वीसी में समीक्षा
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के लिए चयनित शहर में चल रहे कार्यों की समीक्षा नौ नवंबर को दिल्ली में होगी. उच्च स्तरीय बैठक में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एचआर श्रीनिवास भी शामिल होंगे. इसके साथ नगर आयुक्तa व सीइओ को भी बुलाया गया है. नयी दिल्ली स्थित निर्माण भवन में आयोजित बैठक में 90 स्मार्ट […]
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के लिए चयनित शहर में चल रहे कार्यों की समीक्षा नौ नवंबर को दिल्ली में होगी. उच्च स्तरीय बैठक में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एचआर श्रीनिवास भी शामिल होंगे. इसके साथ नगर आयुक्तa व सीइओ को भी बुलाया गया है. नयी दिल्ली स्थित निर्माण भवन में आयोजित बैठक में 90 स्मार्ट सिटी की कार्य प्रगति की समीक्षा होगी.
हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स मिनिस्ट्री के सचिव संजय शर्मा ने इस संबंध में जारी पत्र में बताया है कि प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को स्मार्ट सिटी के तहत चयनित शहरों में हो रहे कार्य की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से होगी.
इस समीक्षा में प्रथम दो फेज में चयनित शहरों के अधिकारी शहर में हो रहे कार्य प्रगति की फोटो व वीडियो बैठक से तीन दिनों पूर्व वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. जिसमें स्मार्ट रोड, सोलर रुफटॉप, वाटर सप्लाई, ड्रेनेज आदि कार्य कहां तक हुआ है,यह बताना होगा. साथ ही इस बैठक में तीसरे चरण में चयनित शहर के नगर आयुक्त, सीइओ, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव, स्टेट मिशन डायरेक्टर भी भाग लेंगे.