25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष पद के चार दावेदार, आज होगी वोटिंग

मुजफ्फरपुर : पुलिस एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को हुए नामांकन के बाद और दिलचस्प हो गया है. अध्यक्ष पद पर पिछले एक माह से दो उम्मीदवार आमने-सामने थे. नामांकन के बाद अब चार उम्मीदवारों में टशन देखने को मिल रही है. अध्यक्ष पद पर टाइसीट-1 से जहां रवींद्र यादव, 2 से देवेश राय व दो […]

मुजफ्फरपुर : पुलिस एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को हुए नामांकन के बाद और दिलचस्प हो गया है. अध्यक्ष पद पर पिछले एक माह से दो उम्मीदवार आमने-सामने थे. नामांकन के बाद अब चार उम्मीदवारों में टशन देखने को मिल रही है. अध्यक्ष पद पर टाइसीट-1 से जहां रवींद्र यादव, 2 से देवेश राय व दो स्वतंत्र उम्मीदवार जेपी सिंह और कांटी थानेदार रघुनाथ प्रसाद ने अपना नामांकन करवाया है. बाकी बचे पदों पर दोनों टाइसीट के ही उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

टाइसीट एक से जहां उपाध्यक्ष पद के लिए ललन झा, कोषाध्यक्ष शिव कुमार पासवान, मंत्री निखिल सिंह, संयुक्त सचिव में मो. असलम ने अपना पर्चा दाखिल किया है. टाइसीट-2 से निसार अहमद उपाध्यक्ष, रामरूप सिंह यादव सचिव, सुधांशु शेखर संयुक्त सचिव और शत्रुघ्न शर्मा कोषाध्यक्ष पद पर अपना नामांकन दाखिल कराया है.
स्टेशन रोड स्थित पुलिस क्लब में शनिवार सुबह से ही पुलिसएसोसिएशन चुनाव में नामांकन दाखिल करनेवाले उम्मीदवारों की भिड़ जुटने लगी. दोनों गुट अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे.
सुबह दस बजे से मुख्य चुनाव पदाधिकारी समस्तीपुर पुलिस एसोसिएशन शाखा के मंत्री वीरेंद्र सिंह बुलेट के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया. रविवार सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक पुलिस क्लब में ही मतदान होगा. चुनाव में विजयी होने के लिए सभी उम्मीदवार एड़ी-चोटी का जोड़ लगाये हुए हैं. अध्यक्ष पद के चारों उम्मीदवार अपना-अपना पलड़ा भारी बता रहे हैं. वहीं बाकी पदों पर
टाइसीट एक व दो में नजदीकी का मुकाबला देखने को मिल रहा है. पुलिस सूत्रों की माने तो टाइसीट एक का पलड़ा भारी दिख रहा है.
450 पुलिस पदाधिकारी डालेंगे वोट : पुलिस एसोसिएशन चुनाव में 450 वोटर अपना मतदान करेंगे. इसमें इंस्पेक्टर 26, जमादार 180, दारोगा 206, प्राअनि 32 और एक सार्जेंट मेजर व पांच अन्य शामिल हैं. वोटरों में दारोगा व जमादार की संख्या अधिक होने के कारण टाइसीट वाले दोनों गुट ज्यादा से ज्यादा इनको लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.
रात नौ बजे तक आयेगा फैसला :
रविवार सुबह सात से शाम पांच बजे तक स्टेशन रोड स्थित पुलिस क्लब में चुनाव होगा. चुनाव खत्म होने के बाद शाम छह से रात के आठ बजे तक वोटों की गिनती की जायेगी. उसके बाद रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें