profilePicture

15 से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें

मुजफ्फरपुर : सहकारिता विभाग के सौजन्य से शनिवार को भगवानपुर स्थित एक विवाह भवन में जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें पैक्स अध्यक्षों को 15 नवंबर से होने वाले धान खरीद के बारे में विस्तार से बताया गया. अध्यक्षता सहयोग समितियों के संयुक्त निबंधक मुजीबुर्ररहमान ने की. मास्टर ट्रेनर पारसनाथ प्रसाद ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 5:30 AM

मुजफ्फरपुर : सहकारिता विभाग के सौजन्य से शनिवार को भगवानपुर स्थित एक विवाह भवन में जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें पैक्स अध्यक्षों को 15 नवंबर से होने वाले धान खरीद के बारे में विस्तार से बताया गया. अध्यक्षता सहयोग समितियों के संयुक्त निबंधक मुजीबुर्ररहमान ने की.

मास्टर ट्रेनर पारसनाथ प्रसाद ने कहा कि उत्पादन के हिसाब से जिले में धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. 15 नवंबर से धान खरीद होनी है. इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया जारी है. पैक्स अध्यक्षों को सुझाव दिया कि वे अभी से ही प्रयास करें कि उनके क्षेत्र के अधिक-से-अधिक किसानों का निबंधन हो सके, ताकि क्रय केंद्रों के सक्रिय होने के साथ ही खरीद की प्रक्रिया शुरू हो सके. कार्यशाला में पैक्स अध्यक्षों ने भी अपनी बात रखी. बैठक में पैक्स अध्यक्षों को ऑनलाइन निबंधन,
डाटा की आधार सीडिंग व भुगतान की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गयी. मौके पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सुशांत कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी आलोक रवि, जिला सहकारिता बैंक के उपाध्यक्ष महेश राय, सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी सह ट्रेनर नरेंद्र प्रसाद तिवारी भी मौजूद थे.
धान अधिप्राप्ति
पैक्स अध्यक्षों को दिया गया प्रशिक्षण, ऑनलाइन निबंधन, भुगतान की प्रक्रिया की दी गयी जानकारी

Next Article

Exit mobile version