अखाड़ाघाट रोड में ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचला, लोगों का हंगामा
मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट रोड स्थित एक निजी स्कूल के पास शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे ट्रैक्टर ने एक बच्ची को रौंद दिया. बुरी तरह जख्मी बच्ची को परिजन सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया. मृतका आरुषि (नौ […]
मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट रोड स्थित एक निजी स्कूल के पास शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे ट्रैक्टर ने एक बच्ची को रौंद दिया. बुरी तरह जख्मी बच्ची को परिजन सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया. मृतका आरुषि (नौ वर्ष) सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थानाक्षेत्र के बेलाही नीलकंठ निवासी रामनाथ मंडल की बेटी थी. वह मां के साथ इलाज कराने आयी थी़
घटना से गुस्साए लोग हंगामा करने लगे. उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगाने का प्रयास किया. हंगामे की सूचना पर ओपी अध्यक्ष रमेश मिश्रा मौके पर पहुंचे. लोगों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की. करीब ढाई घंटे हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद व मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार ने मृतका के परिवार को तात्कालिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक दिया. इसके बाद हंगामा शांत हुआ. सिकंदरपुर ओपी पुलिस ट्रैक्टर मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चालक रंजीत कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अहियापुर में छापेमारी कर रही है. आरुषि की मां का बयान लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेमएसीएच भेज दिया.