रेलवे: जंकशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ हंगामा, यात्रियों के सवार होने के दौरान ही खुली सप्तक्रांति, हादसा टला
मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर गार्ड की लापरवाही से कई यात्रियों की जान संकट में पड़ गयी. आरपीएफ की सतर्कता से बड़ी घटना टल गयी. सप्तक्रांति ट्रेन में जब यात्री चढ़ ही रहे थे तो गार्ड ने हरी झंडी दे दी. इससे ट्रेन खुल गयी. जंक्शन पर भगदड़ की स्थिति हो गयी. ट्रेन छूटता देख यात्रियों […]
मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर गार्ड की लापरवाही से कई यात्रियों की जान संकट में पड़ गयी. आरपीएफ की सतर्कता से बड़ी घटना टल गयी. सप्तक्रांति ट्रेन में जब यात्री चढ़ ही रहे थे तो गार्ड ने हरी झंडी दे दी. इससे ट्रेन खुल गयी. जंक्शन पर भगदड़ की स्थिति हो गयी. ट्रेन छूटता देख यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. देर शाम सोनपुर व समस्तीपुर मंडल को पूरी घटना की लिखित शिकायत की गयी है.
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाले 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्रतिदिन 12.35 बजे प्लेटफॉर्म नंबर तीन से खुलती है. ट्रेन को 11.30 बजे यार्ड से प्लेटफॉर्म पर प्लेस करना है, लेकिन रविवार को 12.15 बजे ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर लाया गया. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा व दाराेगा अविनाश करोसिया पुलिस बल के साथ कतार लगा यात्रियों को ट्रेन में चढ़ा रहे थे. समस्तीपुर मंडल के गार्ड आरजी राव की ड्यूटी लगी थी. भीड़ काे देखते हुए आरपीएफ ने गार्ड से ट्रेन को रोक कर रखने का आग्रह किया था, लेकिन लापरवाही बरतते हुए गार्ड ने हरी झंडी दे दी. इधर, पोरबंदर एक्सप्रेस में भी चढ़ने के लिए यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. आरपीएफ की सतर्कता से यात्री सुरक्षित ट्रेन में चढ़ गये.
पायदान पर बैठा यात्री प्लेटफॉर्म से टकरा कर जख्मी
बरौनी से नयी दिल्ली जा रही 12553 वैशाली एक्सप्रेस में सवार विकास कुमार रविवार को जख्मी हो गया. उसे आरपीएफ ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वह सामान्य कोच के गेट पर ही बैठा हुआ था. समस्तीपुर में गाड़ी प्लेस होने के दौरान उसका पैर प्लेटफॉर्म से टकरा गया. जंक्शन पर दर्द से कराहता देख आरपीएफ ने इलाज कराया.