ट्रांसपोर्टर गुड्डू वाहन लूट गिरोह का सरगना
मधुबन /मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार से लूटी गयी बोलेरो व ट्रैक्टर पर झारखंड से रजिस्ट्रेशन करा बेचा जाता है. इस बात का खुलासा लूटे गये ट्रैक्टर को बेचने आये दो अपराधियों को गिरफ्तारी के बाद हुआ है़ पुलिस ने शनिवार को दोनों को जोगौलिया के पास गिरफ्तार किया़ दोनों लूटे गये ट्रैक्टर को बेचने आये थे़. […]
मधुबन /मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार से लूटी गयी बोलेरो व ट्रैक्टर पर झारखंड से रजिस्ट्रेशन करा बेचा जाता है. इस बात का खुलासा लूटे गये ट्रैक्टर को बेचने आये दो अपराधियों को गिरफ्तारी के बाद हुआ है़ पुलिस ने शनिवार को दोनों को जोगौलिया के पास गिरफ्तार किया़ दोनों लूटे गये ट्रैक्टर को बेचने आये थे़.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों में से एक सिकंदरपुर कुंडल निवासी विवेक व दूसरा साहेबगंज थाने के रामपुर निवासी संजय पांडेय है़ दोनों ने वाहन लूट गिरोह से जुड़े एक दर्जन से अधिक नाम पुलिस को बताये. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर का ट्रांसपोर्टर गुड्डू सिंह गिरोह का किंगपिन है. गिरोह का नेटवर्क झारखंड के कई डीटीओ कार्यालय तक है.
पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने मधुबन थाने में पत्रकारों को बताया कि गिरोह का संचालन मुजफ्फरपुर का ट्रांसपोर्टर गुड्डू सिंह करता है. गुड्डू का मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक पर बिहार धर्म कांटा व भारद्वाज आॅटोमोटिव्स नामक आॅफिस है. भारद्वाज आटोमोटिव्स से लूटी व चोरी की गयी गाड़ियों की डेंटिंग पेंटिंग के बाद अपने खास आदमी वंदन के माध्यम से डिल करता है़.
एक लाख में ट्रैक्टर व डेढ़ लाख में बोलेरो
लूट की बोलेरो की कीमत डेढ़ से दो लाख मिलती है. ट्रैक्टर एक लाख में बेचा जाता है. इसमें सभी को उचित हिस्सा मिलता है. ट्रैक्टर खपाने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है. गाड़ियों की पंचिंग कच्ची-पक्की चांदनी चौक पर करायी जाती है. वंदन ग्राहकों को फंसाकर गुड्डू सिंह के पास लाता है. गुड्डू ही पूरी डील फाइनल करता है. इसके एवज में गुड्डू वंदन को अच्छी रकम उपलब्ध करता है. बोलेरो को झारखंड के ग्राहकों को भी उपलब्ध करता है. मोतिहारी पुलिस गुड्डू, रामकुमार व वंदन की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक कई जगहों पर छापेमारी की. वंदन पर पूर्व से अहियापुर थाने में मामला दर्ज है.