15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नवरुणा के चाचा-चाची को काट डालने की धमकी

मुजफ्फरपुर : नवरुणा हत्याकांड में सीबीआई जांच में तेजी आने के बाद से परिजनों को धमकी मिलनी शुरू हो गयी है. सोमवार की दोपहर नवरुणा के चाचा निर्मल्य चक्रवर्ती और चाची मुनमुन चक्रवर्ती को धमकी दी गयी है. नवरुणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती ने इस मामले की लिखित शिकायत नगर थाने में की है. अतुल्य […]

मुजफ्फरपुर : नवरुणा हत्याकांड में सीबीआई जांच में तेजी आने के बाद से परिजनों को धमकी मिलनी शुरू हो गयी है. सोमवार की दोपहर नवरुणा के चाचा निर्मल्य चक्रवर्ती और चाची मुनमुन चक्रवर्ती को धमकी दी गयी है.
नवरुणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती ने इस मामले की लिखित शिकायत नगर थाने में की है. अतुल्य चक्रवर्ती ने कहा है कि सोमवार की दोपहर उनके भाई निर्मल्य चक्रवर्ती और भाभी मुनमुन चक्रवर्ती सामान के लिए बाजार निकले थे. दोपहर में मोतीझील पुल के पास उनका पड़ोसी रमेश कुमार बबलू उन्हें इशारे में हाथ उठा कर काट डालने की धमकी दी. बबलू पूर्व से नवरुणा कांड का आरोपित है. इस घटना की जानकारी अतुल्य चक्रवर्ती सबसे पहले नवरुणा कांड की जांच कर रही सीबीआई टीम को फोन पर दी. सीबीआई अधिकारियों ने संबंधित थाने में शिकायत कर उसकी कॉपी कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया है.
उन्होंने ने कहा कि हर राज्य के अंदर दूध कलेक्शन सेंटर है. वह दूध की उचित मूल्य पर खरीदारी करता है. यहां भी दिल्ली से मदन डेयरी को लाया गया है, जो इस क्षेत्र में कलेक्शन केंद्र खोल कर उचित मूल्य पर दूध की खरीदारी करेगी.
यहां के अच्छे किसानों को प्रशिक्षित कर उसका बीज नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. 2022 तक किसानों की स्थिति बदलेगी और नया भारत बनेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को गुड़ बनाने के ढांचे को भी बदलना होगा. नयी तकनीक विकसित की गयी है.
कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति आरसी श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का निर्णय लिया है.
पशु पालक बकरी पालन को भी बढ़ावा दें, इसके लिए कृत्रिम गर्भाधान तकनीक को विकसित किया गया है. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी के तरफ से आगत अतिथियों को साल देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर डॉक्टर के एन सिंह निदेशक प्रसार शिक्षा, हरसिद्धि के पूर्व विधायक कृष्ण नंदन पासवान, सदस्य विधान परिषद बबलू गुप्ता, कल्याणपुर विधायक सचिंद्र सिंह, पीपरा विधायक श्याम बाबू यादव, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील मणि तिवारी ,जिला पार्षद पप्पू मिश्रा, अनिल राय, विवेकानंद पांडे, आलोक त्रिवेदी, अखिलेश सिंह राजेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, सुरेंद्र सिंह, जोगेंद्र गिरि आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें