VIDEO में देखिए, बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर रेल इंजनों की आपस में टक्कर, परिचालन बाधित

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रेलवे इंजन में में पीछे से आ रहे एक इंजन के धक्का मार देने से इंजन बेपटरी हो गयी. जिसकी वजह से प्लेटफार्म नंबर एक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 2:12 PM

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रेलवे इंजन में में पीछे से आ रहे एक इंजन के धक्का मार देने से इंजन बेपटरी हो गयी. जिसकी वजह से प्लेटफार्म नंबर एक से गुजरने वाली गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया.

बताया जा रहा है कि घटना के बाद परिचालन बाधित हो गया है. एडीआरएम सोनपुर मौके पर पहुंचकर अभियंताओं के साथ स्थिति संभालने में जुट गये हैं. क्रेन की सहायता से इंजन को पहले उठाया जा रहा है और ट्रैक को क्लियर करने का प्रयास जारी है.

एडीआरएम ने कहा है कि मामले की जांच करायी जा रही है और संटिंग स्टॉफ के साथ चालक दल पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं ऑन द स्पॉट एईएन ने कहा कि वरीय पदाधिकारी ही मामले का जवाब देंगे और मीडिया के सवालों से बचते दिखे.

यह भी देखें-
VIDEO : लखीसराय के शर्मा गांव में दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

Next Article

Exit mobile version