ग्रिल तोड़ फिर दो बाल कैदी फरार
मुजफ्फरपुरः रिमांड होम से बाल कैदियों के फरार होने का सिलसिला रुक नहीं पा रहा है. रविवार तड़के एक माह के अंदर दूसरी बार ग्रिल तोड़ कर दो बाल कैदी फरार हो गये. सूचना मिलने पर अधीक्षक धर्मेद्र कुमार ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी […]
मुजफ्फरपुरः रिमांड होम से बाल कैदियों के फरार होने का सिलसिला रुक नहीं पा रहा है. रविवार तड़के एक माह के अंदर दूसरी बार ग्रिल तोड़ कर दो बाल कैदी फरार हो गये. सूचना मिलने पर अधीक्षक धर्मेद्र कुमार ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला स्थित सत्संग गली निवासी स्व. शंकर महतो का 14 साल का पुत्र रंजन (काल्पनिक नाम) चोरी के आरोप में रिमांड होम में बंद था. उस पर मिठनपुरा थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया था. वहीं शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी उमा शंकर कुंवर का 17 साल का बेटा राज कुमार (काल्पनिक नाम) को चोरी के आरोप में रिमांड होम भेजा गया था. उस पर पिपराही थाने में मामला दर्ज है. अधीक्षक ने दिये गये आवेदन में बताया है कि रात एक बजे से सुबह 6 बजे के बीच दोनों बाल कैदी मेन गेट के ऊपरी सिंगल ग्रिल उखाड़ कर रिमांड होम से फरार हो गये. सूचना पर नगर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की.
25 मार्च को भागा था बाल कैदी : रिमांड होम से लगातार बाल कैदियों के भागने से उसके सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न् खड़ा हो गया है. इसके पूर्व भी कई बार पर्यवेक्षण गृह से कई बाल कैदी फरार हो चुके हैं. उसके बाद भी रिमांड होम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कल्याण विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. 25 मार्च को ग्रिल तोड़ कर सीतामढ़ी का बाल कैदी फरार हो गया था. सीतामढ़ी जिले के बरियारपुर निवासी ब्रज किशोर सिंह का पुत्र सुनील (काल्पनिक नाम) को सीतामढ़ी से 23 मार्च को ही मुजफ्फरपुर स्थित रिमांड होम में लाया गया था.
उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है. रिमांड होम में पहुंचने के दो दिन बाद ही (25 मार्च को) वह पर्यवेक्षण गृह के खिड़की का ग्रिल तोड़ कर फरार हो गया था. यहीं नहीं, अगस्त 2013 में पश्चिम चंपारण के एक बाल कैदी के फरार होने के बाद परिजनों ने हाइकोर्ट में हैबियस कॉरपस दायर कर दिया था. जिसके बाद एसएसपी को हाइकोर्ट में सदेह हाजिर होने का आदेश दिया था. बाद में विशेष पुलिस टीम ने जम्मू काश्मीर के लेह से फरार बाल कैदी को बरामद कर लिया था. वही 10 मार्च को भी नगर थाने में दारोगा चंद्रिका राम के बयान पर पांच बाल कैदियों के फरार हो जाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. फरार होने वाले बाल कैदी में सीतामढ़ी जिले के बतरौलिया निवासी सरोज भी शामिल था. उस पर भी हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज है.