सिक्कों का लेनदेन शुरू करें सभी बैंक

मुजफ्फरपुर : सिक्का लेन-देन की परेशानी को लेकर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने एलडीएम व सभी बैंक के डीसीओ को आदेश जारी कर कहा है कि वे सिक्कों का लेन देन अविलंब शुरू करे. साथ ही इसके लिए सभी बैंकों की शाखाओं में सिक्का जमा व स्वीकार करने के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 5:07 AM

मुजफ्फरपुर : सिक्का लेन-देन की परेशानी को लेकर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने एलडीएम व सभी बैंक के डीसीओ को आदेश जारी कर कहा है कि वे सिक्कों का लेन देन अविलंब शुरू करे. साथ ही इसके लिए सभी बैंकों की शाखाओं में सिक्का जमा व स्वीकार करने के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है. इसके लिए पहले भी कई बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) दिशा-निर्देश जारी कर चुका है. उन्होंने आम जनता व व्यवसायियों से भी सिक्कों का लेन-देने करने की अपील की है.

विभिन्न संगठनों द्वारा बैंकों में सिक्का नहीं लेने की शिकायत पर डीएम ने यह आदेश जारी किया है. इस संबंध में एलडीएम डॉ एनके सिंह ने बताया कि आरबीआइ के निर्देशनुसार सभी बैंकों को सिक्का लेने का आदेश दिया गया है साथ ही अगर बैंक भी सिक्का दे तो ग्राहकों को लेना होगा. एक दिन में एक व्यक्ति एक हजार रुपये तक का सिक्का जमा करा सकते हैं.

यह नियम दोनों पर लागू पर है. डीएम के आदेश के आलोक में सभी बैंकों को सूचना दी जा चुकी है.