बालू लदे ओवरलोड नौ ट्रक जब्त किये
मुजफ्फरपुर : परिवहन विभाग की टीम ने शुक्रवार को बालू लदे नाै ओवरलोड ट्रक को जब्त कर अहियापुर थाने के हवाले कर दिया. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रामदयालु में कुछ बालू के ट्रक सबलपुर से आ रहे हैं.... सूचना मिलते ही डीटीओ ने इंफोर्समेंट अनिल कुमार के साथ […]
मुजफ्फरपुर : परिवहन विभाग की टीम ने शुक्रवार को बालू लदे नाै ओवरलोड ट्रक को जब्त कर अहियापुर थाने के हवाले कर दिया. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रामदयालु में कुछ बालू के ट्रक सबलपुर से आ रहे हैं.
सूचना मिलते ही डीटीओ ने इंफोर्समेंट अनिल कुमार के साथ सात ट्रकों को रामदयालु में पकड़ा. दो ट्रकों को एमवीआइ संजय कुमार टाइगर ने रामदयालु भिखनपुरा मोड़ के पास पकड़ा. जांच में इनके पास कोई कागज नहीं मिला और सभी ट्रक ओवरलोडेड थे. सभी जब्त ट्रक को अहियापुर थाने के हवाले कर दिया गया. डीटीओ ने बताया कि सभी ट्रकों पर परिवहन नियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद ट्रक को खनिज विभाग के हवाले कर दिया जायेगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी ट्रक सबलपुर से वैशाली होते हुए मोतिहारी बालू लेकर जा रहे थे. नये खनिज अधिनियम को लेकर ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल चल रही है. इस बीच कुछ ट्रक बालू लेकर तेजी से जा रहे थे. किसी ने इसकी सूचना परिवहन विभाग को दी. सूचना मिलते ही परिवहन विभाग की पूरी टीम ने एक साथ छापेमारी की.
हुई कार्रवाई
जब्त किये गये सभी ट्रक अहियापुर थाने के हवाले
जुर्माना के बाद खनिज विभाग को सौंपे जायेगी गाड़ी
सभी ट्रक सबलपुर से बालू लेकर जा रहे थे मोतिहारी
निजी नहीं, हम सभी साथियों का है कार्यक्रम
