जरूरत 273 एकड़ की, अभी अर्जित होगी 46 एकड़ जमीन
वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट के आधार पर पूर्व-मध्य रेलवे का फैसलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]
वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट के आधार पर पूर्व-मध्य रेलवे का फैसला
मुजफ्फरपुर : छपरा-मुजफ्फरपुर न्यू रेल लाइन योजना के लिए 25 गांवों में करीब 273 एकड़ जमीन का अर्जन होना है. पर, फिलहाल इसमें से 46.319 एकड़ जमीन का ही अर्जन होगा. पूर्व-मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये मिलने पर यह फैसला लिया है. उप मुख्य इंजीनियर निर्माण आशुतोष कुमार मिश्र ने डीएम को पत्र लिख कर रेलवे के इस फैसले की जानकारी दी है.
फिलहाल रेलवे ने जिस जमीन के अर्जन का फैसला लिया है, उसमें बायाडीह में 12.183 एकड़, पोखरैरा में 3.9 एकड़, हरपुर बेनी में 8.507 एकड़ व रेवाडीह में 21.729 एकड़ जमीन शामिल है. ये चारों गांव सरैया अंचल में पड़ते हैं.
छपरा-मुजफ्फरपुर न्यू रेल लाइन की नींव वर्ष 2010 में पड़ी थी. मुजफ्फरपुर में इसके लिए 51 गांवों में करीब 519 एकड़ जमीन की जरूरत है. 26 गांवों में करीब 245 एकड़ जमीन का अर्जन हो चुका है. इस पर करीब 41 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. रेलवे की डिमांड पर पिछले साल अगस्त में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने 25 गांवों के 273 एकड़ जमीन के लिए एस्टिमेट तैयार कर रेलवे को भेजा था. यह करीब 719 करोड़ रुपये का है.