फर्जी हस्ताक्षर कर कोषागार से लाखों की निकासी की जांच शुरू

मुजफ्फरपुर : सरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक धनंजय कुमार धीरज द्वारा पीएचसी प्रभारी का फर्जी हस्ताक्षर कर कोषागार से लाखों रुपये की निकासी मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम गठित कर दी है. सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने टीम जांच से कहा है कि लिपिक ने फर्जी हस्ताक्षर से कितने रुपयों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 5:09 AM

मुजफ्फरपुर : सरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक धनंजय कुमार धीरज द्वारा पीएचसी प्रभारी का फर्जी हस्ताक्षर कर कोषागार से लाखों रुपये की निकासी मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम गठित कर दी है. सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने टीम जांच से कहा है कि लिपिक ने फर्जी हस्ताक्षर से कितने रुपयों की निकासी की है, उसका विस्तृत ब्योरा दें. जांच रिपोर्ट आने के बाद धनंजय कुमार पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

फर्जी हस्ताक्षर से कई बार की निकासी : लिपिक धनंजय कुमार ने पीएचसी प्रभारी डॉ शिवशंकर का फर्जी हस्ताक्षर कर कोषागार से कई बार निकासी की थी. इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएस ने लिपिक को निलंबित कर दिया है. इस दौरान लिपिक को सकरा रेफरल अस्पताल में योगदान करने को कहा गया है. उसके स्थान पर फिलहाल कांटी वीरपुर एपीएचसी के लिपिक राहुलेश राजन विक्रम को सरैया में काम करने का आदेश दिया है. सीएस ने बताया कि कितनी राशि की निकासी की गयी है, इसकी जांच करायी जा रही है.
सरैया पीएचसी
सिविल सर्जन ने जांच के लिए गठित की टीम
25 अक्तूबर को सामने आया था मामला
आरोपित लिपिक को सीएस ने किया है निलंबित

Next Article

Exit mobile version