डॉक्टर से मांगी तीन लाख रंगदारी, आरोपित गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना के मेहंदी हसन चौक निवासी मनोचिकित्सक सैयद राजा इमाम से तीन लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. घटना शुक्रवार दोपहर की है. डॉक्टर ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मुहल्ले के ही मो. जावेद को आरोपित किया है. थानेदार उपेंद्र सिंह ने छानबीन करते हुए चार घंटे के अंदर छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 5:12 AM

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना के मेहंदी हसन चौक निवासी मनोचिकित्सक सैयद राजा इमाम से तीन लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. घटना शुक्रवार दोपहर की है. डॉक्टर ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मुहल्ले के ही मो. जावेद को आरोपित किया है. थानेदार उपेंद्र सिंह ने छानबीन करते हुए चार घंटे के अंदर छापेमारी कर आरोपित मो. जावेद को महेश बाबू चौक से गिरफ्तार कर लिया.

मनोचिकित्सक सैयद राजा इमाम मेहंदी हसन रोड में क्लिनिक चलाते हैं. मो. जावेद पिछले एक सप्ताह से क्लिनिक में आकर रंगदारी की मांग करता था. स्टाफ के विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट भी करता था. शुक्रवार की दोपहर में आरोपी डॉक्टर के चैंबर में घुस गया. धमकी देते हुए दो दिनों में तीन लाख रुपये रंगदारी देने को कहा. नहीं देने पर अपहरण कर हत्या की धमकी दी. वह 15 दिन पहले ही जेल से निकला है. उस पर कई मामला दर्ज है.
अनाज कालाबाजारी में गोदाम मालिक सहित चार पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना के रामबाग मोहल्ले कालाबाजारी का अनाज बरामद होने पर मुशहरी एमओ राघवेंद्र नारायण ने गोदाम मालिक रंजीत साह, ट्रक मालिक, चालक व खलासी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.