जवान की बाइक की डिक्की तोड़ दो लाख रुपये उड़ाये

मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड में सेना के नायक सूबेदार प्रमोद कुमार सिंह की बाइक की डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने दो लाख रुपये गायब कर दिये. करजा थाना के बरौना गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह भोपाल में नायक सूबेदार के पद पर पदस्थापित हैं. शहर के सिकंदरपुर कुंडल मोहल्ले में भी उनका मकान है. शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 1:46 PM

मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड में सेना के नायक सूबेदार प्रमोद कुमार सिंह की बाइक की डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने दो लाख रुपये गायब कर दिये. करजा थाना के बरौना गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह भोपाल में नायक सूबेदार के पद पर पदस्थापित हैं. शहर के सिकंदरपुर कुंडल मोहल्ले में भी उनका मकान है. शनिवार की दोपहर उन्होंने रेडक्राॅस एसबीआइ से दो लाख रुपये की निकासी की थी. घटना के बाद उन्होंने नगर थाने पहुंच पुलिस पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जमीन रजिस्ट्री के लिए निकाली थी राशि प्रमोद कुमार सिंह ने जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए शनिवार की दोपहर कंपनीबाग स्थित रेडक्राॅस की एसबीआइ शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की. पांच-पांच सौ रुपये की चार गड्डी नोट बैग में रख उसे बाइक की डिक्की में रख कर स्टेशन रोड स्थित एक उर्वरक की दुकान पर खरीदारी करने गये. सड़क पर बाइक खड़ी कर वे दुकान के अंदर गये. वापस आये, तो डिक्की खुला देख अचंभित हो गये. उसमें रखा नोटों की गड्डी से भरा बैग भी गायब था.

घटना के बाद उन्होंने नगर थाने पहुंच कर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर टाइगर मोबाइल के हवलदार सेराज खान उनके साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस ने इस घटना में शामिल उचक्कों द्वारा बैंक से ही उनका पीछा किये जाने की संभावना जतायी है. जांच में जुटे पुलिस पदाधिकारी ने बैंक के सीसीटीवी को भी खंगाला.

ट्रैक्टर की चोरी : सकरा. थाना क्षेत्र के नवलपुर मिश्रौलिया गांव से गुरुवार की रात चोरों ने दरवाजे से संजय कुमार के महिंद्रा ट्रैक्टर की चोरी कर ली.

Next Article

Exit mobile version