शराब पीकर पहुंचा ससुराल ससुर ने भिजवाया जेल

मुजफ्फरपुर : शराब पीकर शुक्रवार की रात ससुराल पहुंचे दामाद को उसके ससुर ने हवालात की हवा खिला दी. घटना काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के पड़ाव पोखर लेन-1 की है. जेल भेजे गये युवक की पहचान अहियापुर थाने के नाजिरपुर निवासी नवीन कुमार के रूप में की गयी है. रात में ही पत्नी का विदा कराने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 1:47 PM
मुजफ्फरपुर : शराब पीकर शुक्रवार की रात ससुराल पहुंचे दामाद को उसके ससुर ने हवालात की हवा खिला दी. घटना काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के पड़ाव पोखर लेन-1 की है. जेल भेजे गये युवक की पहचान अहियापुर थाने के नाजिरपुर निवासी नवीन कुमार के रूप में की गयी है.
रात में ही पत्नी का विदा कराने की जिद: पड़ाव पोखर लेन नंबर-1 में रहने वाले समस्तीपुर जिले के सिलौत निवासी भरत झा ने शुक्रवार की रात काजीमोहम्मदपुर थाना पहुंच पुलिस से गुहार लगायी थी कि उसका दामाद शराब के नशे में घर में हंगामा कर बेटी के साथ मारपीट कर रहा है. वह रात में ही पत्नी को विदा कराने की जिद कर रहा है.

थानेदार संजीव शेखर झा ने मामले की गंभीरता को देख तुरंत पुलिस बल को भेज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. देर रात भरत झा ने दामाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. शनिवार को पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. इधर, ब्रह्मपुरा पुलिस ने शुक्रवार की देर रात झिटकहियां माई स्थान के पास शराब के नशे में हंगामा करते नूनफर के सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version