स्टैंड संचालक निकला बाइक चोर गिरोह का सरगना

मोतीपुर: स्थानीय बस पड़ाव चौक से गिरफ्तार साइकिल स्टैंड संचालक कथैया थाना के थतिया निवासी राजनारायण महतो अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का सरगना निकला है. पुलिस ने ग्राहक बनकर उसे धर दबोचा. वह चोरी की गाड़ियों को अपने स्टैंड में छिपाकर रखता था. स्टैंड से ही चोरी के वाहनों की बिक्री होती थी. उसकी निशानदेही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 10:18 AM
मोतीपुर: स्थानीय बस पड़ाव चौक से गिरफ्तार साइकिल स्टैंड संचालक कथैया थाना के थतिया निवासी राजनारायण महतो अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का सरगना निकला है. पुलिस ने ग्राहक बनकर उसे धर दबोचा. वह चोरी की गाड़ियों को अपने स्टैंड में छिपाकर रखता था. स्टैंड से ही चोरी के वाहनों की बिक्री होती थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कथैया, पारू, साहेबगंज, पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. कई जगहों से चोरी की बाइक बरामद की गयी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस गिरोह के शामिल कुछ युवकों को हिरासत में लिया है.
राजनारायण महतो की गिरफ्तारी से अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी के वाहनों को मोतीपुर में छिपाकर रखा गया है. वहीं से उसे बेचने की योजना है. इसके बाद पुलिस ग्राहक बनकर बस पड़ाव साइकिल स्टैंड पहुंची. पुलिस ने एक ग्लैमर खरीदने की बात कही. इसके बाद संचालक ने उसे ग्लैमर बाइक(बीआर 06 एजे 0645)दिखायी. बाइक की कीमत दस हजार मांगी. बताया जा रहा है कि उसने पैसे का भुगतान खाते में करने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा. थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि पूछताछ चल रही है.
दरवाजे से पिकअप चोरी : कटरा. नवादा गांव निवासी पंकज सिन्हा के दरवाजे से शनिवार की रात बोलेरो पिकअप चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने थाने में आवेदन दिया है. बताया कि शनिवार की रात करीब तीन बजे दरवाजे से उनकी पिकअप गायब होगी. काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला.

Next Article

Exit mobile version