19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित किशोर की मौत के बाद ब्लॉक पर प्रदर्शन

कांटी/पानापुर. क्षेत्र के मधुकर छपरा निवासी महादलित किशोर की मौत से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. मृतक के परिजन व प्रदर्शनकारी पुनर्वास व मुआवजे की मांग कर रहे थे. अंचलाधिकारी दिलीप कुमार व कांटी पुलिस के साथ वार्ता में सरकारी मुआवजे का आश्वासन दिये जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त कराया […]

कांटी/पानापुर. क्षेत्र के मधुकर छपरा निवासी महादलित किशोर की मौत से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. मृतक के परिजन व प्रदर्शनकारी पुनर्वास व मुआवजे की मांग कर रहे थे. अंचलाधिकारी दिलीप कुमार व कांटी पुलिस के साथ वार्ता में सरकारी मुआवजे का आश्वासन दिये जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त कराया गया.

एसयूसीआइ नेता नरेश राम, जितेंद्र राम, सुरेश राम,शंभू राम आदि का कहना था कि 29 सितंबर को मधुकर छपरा निवासी दीपक राम का घर गांव के दबंगों ने उजाड़कर आग लगा दी थी. दीपक भूमिहीन व मकान विहीन था. इसके बाद बीमार संजीत कुमार अपने भाई दीपक राम के साथ तिरपाल के सहारे दिन गुजार रहा था. ठंड से बीमारी बढ़ जाने के कारण रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी.

मौत के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच गये. प्रखंड के मेन गेट पर शव को रखकर पीड़ित परिवार को बासगीत पर्चा,आवास, मुआवजे व घर उजाड़ने के मामले में आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कांटी थाना के रवि शंकर सिंह,मो रफीक, सीओ दिलीप कुमार, साइन मुखिया राजेश पांडेय ने स्थिति लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. स्थानीय मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि से मृतक के परिजन को तीन हजार रुपये दिये.

सरमस्तपुर में आइविंस केंद्र का उद्घाटन: सकरा. सरमस्तपुर में रविवार को आइविंस कंपनी के केंद्र का उद्घाटन निदेशक परमानंद ने किया. माैके पर कंपनी के निदेशक ने कहा कि मल्टी नेशनल कंपनियाें ने यहां के लोगों को अच्छे उत्पाद के नाम पर सारा धन विदेशों में लेकर चली गयीं. मौके पर पूर्व विधायक सुरेश चंचल, रामलखन, प्रो देवेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह कुशवाहा आदि थे. अध्यक्षता व संचालन मुखिया पति रामनंदन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें