मजदूर अपनी राजनीतिक चेतना को बढ़ाएं : राजेश

मुजफ्फरपुर : देश के 70 साल के इतिहास में केंद्र में ऐसी तानाशाही वाली सरकार नहीं आयी है. जो आम जनता के रोजी-रोटी की नहीं, धर्म व देशभक्ति की बात करती है. जबकि, सरकार को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य की बात करनी चाहिए. उक्त बातें मुजफ्फरपुर डिविजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के 61वें महाधिवेशन को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 10:20 AM
मुजफ्फरपुर : देश के 70 साल के इतिहास में केंद्र में ऐसी तानाशाही वाली सरकार नहीं आयी है. जो आम जनता के रोजी-रोटी की नहीं, धर्म व देशभक्ति की बात करती है. जबकि, सरकार को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य की बात करनी चाहिए. उक्त बातें मुजफ्फरपुर डिविजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के 61वें महाधिवेशन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया एलआइसी इंप्लाइज फेडरेशन के महामंत्री राजेश कुमार ने कहीं. देवी मंदिर रोड स्थित एलआइसी के मंडल कार्यालय में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाएं हवा हवाई हैं. अन्य वक्ताओं ने भी केंद्र पर मजदूरी विरोधी नीति को लेकर कड़ा प्रहार किया.

इसके बाद देश के तमाम मेहनतकश मजदूरों से कहा कि वह एक होकर अपनी राजनीतिक चेतना बढ़ाये. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई व मंच संचालन अमित प्रकाश ने किया. इसके बाद नये कमेटी का गठन हुआ मुख्य वक्ताओं में जोनल सचिव संजय कुमार, पवन कुमार शर्मा, एटक नेता भरत झा, अरविंद कुमार सहित अन्य शामिल थे.

नयी कमेटी का गठन: संजय कुमार संरक्षक, राकेश कुमार अध्यक्ष, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, नरेंद्र कुमार शर्मा व कृष्ण देव कुमार उपाध्यक्ष, अमित प्रकाश महामंत्री, अभय कुमार, कमल कुमार भसीन, राकेश रंजन, एके झा, विरेंद्र चौधरी व राजेश कुमार संयुक्त मंत्री, अश्वनी कुमार, पंकज चंद्रा, उदय कुमार व आरके झा संगठन मंत्री, राजीव कुमार, सुनील कुमार, विश्वनाथ राम, दीपक राठौर, सतीश कुमार संयुक्त संगठन मंत्री, कपिल मंडल, मुकेश कुमार, राजेश कुमार सिंह कार्यालय मंत्री, अजीत कुमार झा कोषाध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह सहायक कोषाध्यक्ष चुने गये.