Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों के 1.90 लाख बकायेदारों की कटेगी बिजली
मुजफ्फरपुर : ग्रामीण क्षेत्र के सवा दो लाख उपभोक्ताओं को अब हर माह बिजली बिल का भुगतान करना होगा. बिल बकाया होने पर उनका बिजली कनेक्शन काटा जा सकता है. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. (एनबीपीडीसीएल) ने राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्र के व्यावसायिक बकायेदार […]
मुजफ्फरपुर : ग्रामीण क्षेत्र के सवा दो लाख उपभोक्ताओं को अब हर माह बिजली बिल का भुगतान करना होगा. बिल बकाया होने पर उनका बिजली कनेक्शन काटा जा सकता है. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. (एनबीपीडीसीएल) ने राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्र के व्यावसायिक बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी जायेगी. इसके बाद बकाया बिल की रकम के अनुसार कनेक्शन काटा जायेगा.
कंपनी के कार्यपालक अभियंता ग्रामीण छबिंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में चार तरह के व्यावसायिक उपभोक्ता एलटीआइएस (बड़े उद्योग), एनडीएस वन व टू और डीएस टू के कनेक्शन हैं. ऐसे छह हजार उपभोक्ता का लाखों रुपये का बिल बकाया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के सभी सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को नवंबर के अंत तक बकाया रखनेवाले सभी व्यावसायिक उपभोक्ताओं की बिजली काटने का निर्देश दिया गया है. दूसरे चरण बकाया रखनेवाले बीपीएल व घरेलू-वन उपभोक्ताओं की बिजली काटने का अभियान चलेगा. अबतक 30 हजार उपभोक्ताओं ने बिल जमा किया है.
मौका है, किस्तों में कर सकते हैं बिल भुगतान
पहली योजना : जिन बीपीएल उपभोक्ता का कुल बकाया बिल 2000 रुपये और घरेलू-वन श्रेणी के उपभोक्ता का कुल बकाया 3000 रुपये तक हैं. इन सभी को बकाये बिल का 12 मासिक किस्तों में भुगतान करना होगा. साथ ही हर माह वर्तमान बिल का भुगतान करना होगा, तभी योजना का पूरा लाभ मिलेगा.
दूसरी योजना : जिन बीपीएल उपभोक्ता का बकाया बिल 2000 रुपये और घरेलू-वन श्रेणी के उपभोक्ता का बकाया 3000 रुपये से अधिक है. इन्हें भी 12 किस्तों में पहली योजना के तहत बीपीएल वाले 2000 और घरेलू वन श्रेणी वाले 3000 रुपये बिल का तत्काल भुगतान करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement