समीक्षा बैठक: डीआइजी ने पदाधिकारियों को दिया निर्देश, 90 दिनों में पूरी करें कार्रवाई
मुजफ्फरपुर: डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को तिरहुत रेंज के सभी विभागीय कार्यवाही का संचालन करनेवाले पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान काफी दिनों से मामले को लंबित रखने वाले सदर ए के इंस्पेक्टर जयप्रकाश नारायण सहित कई पुलिस अधिकारी को फटकार लगायी. सदर ए इंस्पेक्टर के पास विभागीय कार्यवाही के लिए […]
मुजफ्फरपुर: डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को तिरहुत रेंज के सभी विभागीय कार्यवाही का संचालन करनेवाले पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान काफी दिनों से मामले को लंबित रखने वाले सदर ए के इंस्पेक्टर जयप्रकाश नारायण सहित कई पुलिस अधिकारी को फटकार लगायी.
सदर ए इंस्पेक्टर के पास विभागीय कार्यवाही के लिए पांच वर्षों से एक मामला अटके होने की बात को उन्होंने गंभीरता से लिया. उक्त कार्यवाही को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संचालन पदाधिकारी को विभागीय कार्यवाही 90 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यवाही में हुई सजा तीन वर्षों तक प्रभावी होती है. कार्यवाही को समय पर पूरा करने के लिए उपस्थापन पदाधिकारी की नियुक्ति करने, आरोपित से एक बार जरूर पूछताछ करने, आरोपों से संबंधित गवाहों से गवाही लेने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में सीतामढ़ी एसपी हरि एस प्रसाद, शिवहर एसपी प्रकाशनाथ मिश्रा, एएसपी राजीव रंजन, कटरा अंचल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे.