राजनीतिक इच्छाशक्ति से हासिल होगा लक्ष्य

मुजफ्फरपुर : यूनेस्को के 39वें सम्मेलन में सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने पर्यावरण सुरक्षा व गरीबी उन्मूलन पर मंथन किया. साथ ही दुनिया भर के लिए चिंता का सबब बने जलवायु परिवर्तन और लैंगिक असमानता पर भी अपनी बात रखी. इनके लिये चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों को और तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 10:37 AM
मुजफ्फरपुर : यूनेस्को के 39वें सम्मेलन में सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने पर्यावरण सुरक्षा व गरीबी उन्मूलन पर मंथन किया. साथ ही दुनिया भर के लिए चिंता का सबब बने जलवायु परिवर्तन और लैंगिक असमानता पर भी अपनी बात रखी. इनके लिये चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों को और तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया. ये बातें विश्व शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर सम्मेलन में शामिल हुए आरडीएस कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को पत्रकारवार्ता में दी.

फ्रांस में 30 अक्तूबर से 14 नवंबर तक चले यूनेस्को के सम्मेलन में आरडीएस कॉलेज के डॉ अरुण कुमार के साथ ही डॉ विकास नारायण उपाध्याय भी शामिल हुए थे. भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कर रहे थे. डॉ अरुण कुमार ने बताया कि यूनेस्को के 195 सदस्य देश हैं. सात सहयोगी देश व दो पर्यवेक्षक देश है.

यह साक्षरता बढ़ाने वाले कार्यक्रमों को प्रायोजित करता है. यूनेस्को की विरासत सूची में भारत की कई ऐतिहासिक इमारत शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में यूनेस्को के सदस्य राष्ट्र ने शिक्षा आयोग द्वारा दिया गया प्रतिवेदन स्वीकार करते हुए लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिया है. इसके लिये राजनीतिक इच्छाशक्ति व संकल्प, नीति वार्ता, ज्ञान का आदान प्रदान, शिक्षा के प्रसार के कार्यक्रमों की निगरानी वैश्विक, क्षेत्रीय व राष्ट्रीय उपभोक्ता के द्वारा करने पर भी चर्चा हुई. भारत एक बार फिर यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड का सदस्य निर्वाचित हुआ है.