एसिड अटैक पीड़िता को केस उठाने की धमकी
मीनापुर, मुजफ्फरपुरः एसिड अटैक से पीड़िता नेहा की इलाज के दौरान जहां हालत बिगड़ गयी है, वहीं उसके परिजनों को केस उठाने की धमकी दी जा रही है. केस नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है. इसका खुलासा नेहा के पिता ने किया. उन्होंने पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी दी […]
मीनापुर, मुजफ्फरपुरः एसिड अटैक से पीड़िता नेहा की इलाज के दौरान जहां हालत बिगड़ गयी है, वहीं उसके परिजनों को केस उठाने की धमकी दी जा रही है. केस नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है. इसका खुलासा नेहा के पिता ने किया. उन्होंने पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी दी है. पुलिस ने धमकी को गंभीरता से लिया है. सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष सफीर आलम ने कहा, हम लोग पीड़ित के गांव में गश्ती कर रहे हैं.
धमकी के मामले को हमने गंभीरता से लिया है. सदानंद ठाकुर व उसके पिता परमानंद ठाकुर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वही नेहा के पिता का कहना है कि दौनी के बाद उनका गेंहू बिखरा है. गेंहू काटने वाले मजदूरो को पैसे भी नही दिये है. पत्नी व दो पुत्रों के साथ वे अस्पताल में है.घर में ताला भी नहीं लगा है. पीड़िता ने पुलिस को बयान में बताया था कि जूठा प्लेट रखने के लिए पीछे चापाकल पर गयी. इसी बीच छत से सीढ़ी होकर नीचे उतर उस पर तेजाब फेंक दिया. पीड़िता ने यह भी बताया कि तेजाब किस चीज से फेंका, वह उसने नहीं देखा. पुलिस ने छत से गैलेन व एक जोड़ा चप्पल बरामद किया है.
विवाह फिल्म की कहानी दुहरायेगा मनीष
सीबत की घड़ी में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब कोई किसी की मदद करता है. तेजाब से जख्मी नेहा की कहानी भी विवाह फिल्म के पटकथा जैसी है. अरु णाचल प्रदेश के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कैशियर मनीष झा को पता चला कि उसकी होने वाली पत्नी पर किसी ने तेजाब उड़ेल दिया है तो वह आनन -फानन में बैरिया के मां जानकी अस्पताल पहुंच गया. उसने नेहा के साथ ही 25 जून को सात फेरे लेने की बात कही है. उसका कहना था कि तेजाब के दाग को वह नेहा के मांग में सिंदूर डाल कर धोयेगा.नेहा की शादी 25 जून को होने वाली थी.
लेकिन उससे पहले बड़ी घटना हो गयी. घटना के बाद से यह चर्चा होने लगी थी कि नेहा का अब क्या होगा. उसके भावी सास-ससुर ने भी मानवता की मिसाल कायम की है. मनीष के पिता अमरनाथ झा व मां इंद्रा देवी पटना के अपोलो बर्न अस्पताल में भर्ती नेहा की देखभाल में कोई कसर नही छोड़ रहे है. हालांकि मनीष बुधवार को अरु णाचल लौट गया. भावी ससुर का कहना है कि उन्होंने नेहा को अपना पतोहू मान लिया है. शिवहर जिले के तरियानी थाना के सुमहुती गांव के रहने वाले अमरनाथ झा बालुघाट मोहल्ले में रहते है. वे भी ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. इधर, घोसौत गांव के रहने वाले नेहा के पिता प्रेम कुमार ठाकुर बताते है कि उनकी बेटी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं है. वर पक्ष के लोग सहयोग कर रहे है.