बर्खास्त होंगे रेल पुलिस के तीन सिपाही

मुजफ्फरपुर: शराब माफिया व अपराधी से सांठगांठ कर शराब कारोबार करने व आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रेल पुलिस के तीन सिपाही नौकरी से बर्खास्त होंगे. विभागीय कार्रवाई पूरा होने के बाद रेल एसपी बीएन झा ने तीनों सिपाही से बर्खास्तगी से पूर्व स्पष्टीकरण मांगा है. ... इसमें समस्तीपुर हसनपुर जीआरपी पोस्ट में तैनात सिपाही विनोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 2:01 PM
मुजफ्फरपुर: शराब माफिया व अपराधी से सांठगांठ कर शराब कारोबार करने व आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रेल पुलिस के तीन सिपाही नौकरी से बर्खास्त होंगे. विभागीय कार्रवाई पूरा होने के बाद रेल एसपी बीएन झा ने तीनों सिपाही से बर्खास्तगी से पूर्व स्पष्टीकरण मांगा है.

इसमें समस्तीपुर हसनपुर जीआरपी पोस्ट में तैनात सिपाही विनोद राय, जयनगर में तैनात उत्तम कुमार व रक्सौल, नरकटियागंज, मधुबनी समेत कई थाने में तैनात रहे सिपाही अरुण कुमार शामिल हैं. अरुण पर बिना सूचना दिये बार-बार ड्यूटी से गायब होने का आरोप है.

वहीं निलंबित सिपाही विनोद पर दरभंगा में पोस्टिंग के दौरान अपराधियों से सांठगांठ करने के साक्ष्य मिले थे. उत्तम कुमार पर शराब कारोबार करने का आरोप है. रेल एसपी ने बताया कि इन तीनों की बर्खास्तगी अगले माह तक कर दी जायेगी. इससे पहले रेल एसपी समस्तीपुर में तैनात जमादार भूषण सिंह व नरकटियागंज थाना में तैनात हवलदार कमल शर्मा को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में बर्खास्त कर चुके हैं.