तीन करोड़ नये वोटर को पार्टी से जोड़ेगा भाजयुमो

मुजफ्फरपुर : सूबे के तीन करोड़ नये मतदाता पहली बार 2019 में अपने मत का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं को भाजपा से जोड़ने की जिम्मेदारी युवा कार्यकर्ताओं की है. इसी उद्देश्य से भाजपा युवा मोर्चा को प्रत्येक बूथ पर कमल क्लब बनाने का निर्देश दिया गया है. इसमें 18 से 25 साल के युवा शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 1:38 PM
मुजफ्फरपुर : सूबे के तीन करोड़ नये मतदाता पहली बार 2019 में अपने मत का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं को भाजपा से जोड़ने की जिम्मेदारी युवा कार्यकर्ताओं की है. इसी उद्देश्य से भाजपा युवा मोर्चा को प्रत्येक बूथ पर कमल क्लब बनाने का निर्देश दिया गया है. इसमें 18 से 25 साल के युवा शामिल होंगे. ये बातें गोबरसही स्थित महेश प्रसाद सिंह सायंस कॉलेज में भाजयुमो की प्रमंडलीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ जीतेगी, तभी चुनाव जीतेगी.

प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि पार्टी को इस ऊंचाई तक ले जाने में युवा कार्यकर्ताओं का अहम योगदान है. राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक व बैठक के प्रभारी डॉ राजेश वर्मा ने कहा कि पार्टी ने पद देकर कद बढ़ाने का मौका दिया है. मेहनत व लगन से काम करने पर ही कोई नेता बन सकता है.

जिलाध्यक्ष रामसूरत राय ने कहा कि पार्टी का भविष्य युवा कार्यकर्ताओं में निहित है. कार्यक्रम को कमल क्लब संयोजक मुकेश यादव, धर्मेद्र तिवारी, कुलभूषण कुमार, राघवेंद्र कुमार, जयप्रकाश चौधरी दुर्गेश कुमार आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नचिकेता पांडेय व मंच संचालन प्रदेश मंत्री रविकांत सिन्हा ने किया. बैठक में सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम स्थल पर आने के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष का रामदयालु नगर में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहां से बाइक से रोड शाे करते हुए अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, छाता चौक होते हुए काफिला सायंस कॉलेज पहुंचा.
इसमें संतोष रंजन, सिद्दार्थ कुमार, रविशंकर कुशवाहा, गोविंद कुमार, अभिषेक कुमार, धीरज पटेल, अमित सिंह राठौड़, रवि कार्जी, गौतम कुमार, साकेत शुभम, संतोष साहेब, गौरव भारद्वाज, संचित शाही, हिमांशु राज, अभिषेक सिंह, विकास चौबे, चंदन सिंह, विकास गुप्ता, राकेश पटेल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version