समस्तीपुर के सरायरंजन की घटना: पुलिस व अपराधियों में मुठभेड़, जवान की मौत
समस्तीपुर: सरायरंजन थाना क्षेत्र के गंगसारा गांव में सोमवार की देर रात शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों तरफ से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई. घटना में बीएमपी के जवान अनिल कुमार सिंह की मौत हो गयी, जबकि सरायरंजन के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह […]
समस्तीपुर: सरायरंजन थाना क्षेत्र के गंगसारा गांव में सोमवार की देर रात शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों तरफ से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई. घटना में बीएमपी के जवान अनिल कुमार सिंह की मौत हो गयी, जबकि सरायरंजन के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत आधा दर्जन पुिलसकर्मी घायल हो गये.
सभी घायलों का इलाज समस्तीपुर के निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन समेत दर्जनों पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मृत जवान सरायरंजन थाने में पदस्थापित था.