17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में आसपास के लोगों से रहें सतर्क

मुजफ्फरपुर : बैंक में राशि की निकासी के समय आसपास मंडरा रहे लोगों से सतर्क नहीं रहने पर आपकी राशि की छिनतई हो सकती है. बैंक के अंदर ग्राहक बनकर घूम रहे संदिग्ध ही बाहर घात लगाये अपराधियों को आपकी गतिविधि की जानकारी दे रहे हैं. राशि लेकर निकलते ही अपराधी पीछा कर ग्राहकों की […]

मुजफ्फरपुर : बैंक में राशि की निकासी के समय आसपास मंडरा रहे लोगों से सतर्क नहीं रहने पर आपकी राशि की छिनतई हो सकती है. बैंक के अंदर ग्राहक बनकर घूम रहे संदिग्ध ही बाहर घात लगाये अपराधियों को आपकी गतिविधि की जानकारी दे रहे हैं. राशि लेकर निकलते ही अपराधी पीछा कर ग्राहकों की राशि छिनतई कर रहे हैं. हाल के दिनों में हुई छिनतई और राशि झपटने की घटना के बाद छानबीन में पीड़ितों के बयान से इस बात का खुलासा हुआ है. पूर्व में भी इस बात के सामने आने पर नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बैंक अधिकारियों को इस मामले में सचेत किया था. बैंक में संदिग्ध घूम रहें लोगों की जानकारी संबंधित थाने को देने का निर्देश भी दिया था.

नवंबर माह में बैंक से राशि की निकासी कर निकलने वाले झपटमार और छिनतई गिरोह ने एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना निशाना बनाया. सभी मामलों में बैंक में ही ग्राहक बनकर मौजूद संदिग्ध के रेकी करने की बात सामने आयी है.
घटना के बाद थाने पर पहुंचे पीड़ित पुलिस को बैंक में राशि
निकासी के दौरान संदिग्ध युवकों को फार्म भरने से लेकर काउंटर तक आगे-पीछे रहने की बात बतायी. लगातार दो दिनों से हो रही छिनतई की घटना में भी इस बात की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को एमआइटी ब्रांच से दो लाख की निकासी कर बैंक से निकल रहे परमानंद सिंह ने एक युवक को फोन पर बात करते देखा था. उक्त युवक बैंक में पर्ची भरने से लेकर निकासी काउंटर तक उनका पीछा किया था.
ग्राहक बन संदिग्ध कर रहे छिनतई की रेकी
विभिन्न घटनाओं में पीड़ित लोगों के बयान से हुआ खुलासा
डीएसपी ने बैंक में संदिग्धों की सूचना देने का दिया था निर्देश
निर्देश के बावजूद लापरवाही बरत रहे हैं बैंक अधिकारी
हाल में छिनतई की घटनाएं
30 नवंबर : पंकज मार्केट स्थित बैंक परिसर, बैग से 40 हजार रुपये निकाले
30 नवंबर : मेंहदी हसन चौक, डिक्की तोड़ दो लाख रुपये किया गायब
18 नवंबर : स्टेशन रोड, डिक्की तोड़ कर दो लाख रुपये निकाले
13 नवंबर : दामूचौक, महिला से 54 हजार रुपये झपट लिया
09 नवंबर : एसकेएमसीएच महिला से 30 हजार रुपये झपट लिये
बैंकों में ग्राहक बनकर घूम रहे संदिग्धों की जानकारी संबंधित थानेदार को देने का निर्देश बैंक अधिकारियों को दिया गया है, लेकिन निर्देश के पालन में कोताही बरती जा रही है. शीघ्र ही बैंक अधिकारियों की बैठक बुलायी जायेगी.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें