मुजफ्फरपुर : नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन को हटाये जाने की सूचना शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे मिली. तब नगर आयुक्त 13-14 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में होनेवाले सीएम प्रोग्राम की तैयारी पर मीटिंग कर रहे थे. शहर की सफाई व जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर रखने पर चर्चा हो रही थी. सफाई प्रभारी के साथ सभी अंचल इंस्पेक्टर व जलापूर्ति शाखा के कर्मचारी मौजूद थे. मौजूद कर्मी ने बताया कि तभी अचानक नगर आयुक्त की मोबाइल की घंटी बजी. रिंग होते ही नगर आयुक्त ने कॉल को तुरंत रिसीव किया.
हैलो बोला. अगले से हाल-समाचार पूछते, इससे पहले उधर से शायद उन्हें हटाये जाने की जानकारी मिली. इधर से बिना कुछ बोले नगर आयुक्त ने कॉल काट दिया. मीटिंग में मौजूद कर्मचारी बताते हैं कि कॉल कटने के बाद उनके चेहरे का रंग अचानक बदल गया. इसके बाद चंद मिनट में मीटिंग खत्म कर वे ऑफिस से निकल गये. बाद में कर्मचारी ने जब कंप्यूटर शाखा में विभागीय मेल चेक किया, तो विभाग से इन्हें हटाये जाने का मेल आ चुका था.