कैराल गाती टीम चक्कर चौक के बाद इमलचट्टी, मिठनपुरा, बैंकर्स कॉलोनी व मोतीझील के पांडेय गली स्थित लोगों के घर पहुंची. बाहर में पहले भजन का गायन हुआ. अाकाश व पृथ्वी टल जायेंगी, लेकिन मेरी बात कभी न टलेगी जैसे भजन सुना कर सामूहिक रूप से प्रार्थना की गयी. इसके बाद लोगों की टीम ने प्रभु यीशु के आने का संदेश बताया. टीम का नेतृत्व फादर वीरेंद कुमार कर रहे थे. इस मौके पर फादर मिके जैकब, एनबी थापा, फिलिप अग्रवाल, अंजना कुमारी व रंजीता रंजन परिवार के साथ थे.
Advertisement
मेरा प्यारा प्रभु जन्मा, आया यीशु आया
मुजफ्फरपुर: मेरा प्यारा प्रभु जन्मा, आया है यीशु आया है. भजन के इस बोल के साथ लोगों का कारवां आगे बढ़ता रहा. मौका था क्रिसमस से पूर्व रविवार को कैराेल सिंगिंग का. चक्कर चौक स्थित क्राइस्ट चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया से निकले सिंगिंग टीम ने ईसाई समुदाय के घर जाकर लोगों को प्रभु यीशु का […]
मुजफ्फरपुर: मेरा प्यारा प्रभु जन्मा, आया है यीशु आया है. भजन के इस बोल के साथ लोगों का कारवां आगे बढ़ता रहा. मौका था क्रिसमस से पूर्व रविवार को कैराेल सिंगिंग का. चक्कर चौक स्थित क्राइस्ट चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया से निकले सिंगिंग टीम ने ईसाई समुदाय के घर जाकर लोगों को प्रभु यीशु का संदेश सुनाया.
कैरोल सिंगिंग से क्रिसमस का संदेश. फादर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कैराेल सिंगिंग से लोगों को क्रिसमस का संदेश दिया जा रहा है. लोगों को प्रभु के आने का कारण बताया जा रहा है. प्रभु को शांति का राजकुमार कहा गया है. हमलोग लोगों को बता रहे हैं कि किस तरह प्रभु ने लोगों को शांति का संदेश दिया था. कैरोल सिंगिंग से लोगों को प्रभु की महिमा बतायी जा रही है.
मानव जाति के उद्धार के लिए आये थे प्रभु
रंजीता रंजन ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह मानव जाति के उत्थान के लिए धरती पर आये थे. उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया कि हम सभी एक है. शांति के साथ हमलोगों को रहना चाहिए. प्रभु ने हमेशा अच्छाई की तरह मानव जाति को बढ़ाया. कैरोल सिंगिंग से हम लोगों में प्रभु के जन्मोत्सव का उत्साह भर रहे हैं. यह प्रभु के प्रति आस्था का पर्व है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement