मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक जिले के सरैया थाना क्षेत्र में एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और घर में घुस गया. चालक के नियंत्रण खोने के बाद लहराते हुए ट्रक पास रोड के किनारे स्थित अभुचक गांव के रहने वाले नरेश राय के घर में घुस गया, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने मीडिया को बताया कि ट्रक वैशाली-पटना सड़क के रास्ते पारू प्रखंड की ओर जा रहा था.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सरैया के थानाप्रभारी ने स्थिति का जायजा लिया और मीडिया को बताया कि घटना में नरेश राय की पत्नी रिंकू देवी और उनके बेटे अमित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार है.
गौरतलब हो कि अभी गत शनिवार को सुल्तानगंज के रहने वाले एक डॉक्टर सुधीर कुमार मंडल के परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. घटना का कारण कोहरे की वजह से ट्रक ने तेज गति से आकर मंडल के कार में टक्कर मार दी थी. इस घटना में एक बच्ची सहित तीन और लोगों की मौत हो गयी थी. कोहरे का कहर बढ़ने के बाद बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो गयी है.
यह भी पढ़ें-
VIDEO में देखिए, नीतीश का राहुल-लालू पर बड़ा हमला, कहा- लोगों ने मेरा हाथ पकड़ा, मैंने…