बीबीगंज में चली गोली, दो जख्मी
मुजफ्फरपुर: शहर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांधी नगर मोहल्ले में शुक्रवार की रात एक शादी की रिसेप्शन में गोली चली. गोली लगने से एक छात्र रवींद्र व एक महिला ममता गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया जहां से डॉक्टरों […]
मुजफ्फरपुर: शहर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांधी नगर मोहल्ले में शुक्रवार की रात एक शादी की रिसेप्शन में गोली चली. गोली लगने से एक छात्र रवींद्र व एक महिला ममता गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि गोली चलाने वाला युवक नशे की हालत में था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार बीबीगंज निवासी रात ट्रांसपोर्ट से रिटायर्ड अधिकारी जेएल दास के पुत्र जयेश की शादी 21 अप्रैल को हुई थी, जिसका रिशेप्सन शुक्रवार को था. पार्टी में काफी संख्या में लोग जुटे थे .
इसी बीच नशे की हालत में एक युवक ने पिस्तौल से गोली चला दी, जिसमें एलएनटी कॉलेज रवींद्र के जांघ व पड़ोस के ही महिला ममता देवी के पैर में गोली लगी. गोली चलने के बाद रिशेप्सन पार्टी मे भगदड़ मच गई. गोली चलाने वाला युवक वहां से भाग निकला. गोली से घायल ममता आमंत्रण पर समारोह में शामिल होने गयी थी.
जबकि छात्र रवींद्र भोज खाने गया था. रवींद्र बरुराज थाना क्षेत्र के बरुराज का रहने वाला है. वह एलएनटी कॉलेज में आइएससी कर छात्र है. घटना के बाद सदर, ब्रह्नापुरा व अहियापुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. फिर सदर थाना पुलिस दोनों को लेकर मां जानकी अस्पताल पहुंची. वहां पर डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि रिसेप्शन पार्टी में एक मनचले युवक ने गोली चला दी.