जंक्शन पर पत्नी को जख्मी कर भाग निकला पति
मुजफ्फरपुर : बरूराज थानाक्षेत्र के अहरौलिया इलाके की प्रियंका कुमारी पर जानलेवा हमला उसके शिव शंकर शर्मा ने ही किया है. कोर्ट के आदेश पर मुंबई जाने के लिए स्टेशन के पहुंची पीड़िता पर ईंट-पत्थर फेंक कर मारने की कोशिश की. हमले से किसी तरह बच निकली पीड़िता सीधे महिला थाना पहुंची. सूचना मिलने पर […]
मुजफ्फरपुर : बरूराज थानाक्षेत्र के अहरौलिया इलाके की प्रियंका कुमारी पर जानलेवा हमला उसके शिव शंकर शर्मा ने ही किया है. कोर्ट के आदेश पर मुंबई जाने के लिए स्टेशन के पहुंची पीड़िता पर ईंट-पत्थर फेंक कर मारने की कोशिश की. हमले से किसी तरह बच निकली पीड़िता सीधे महिला थाना पहुंची. सूचना मिलने पर महिला थानेदार ज्योति कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचीं, लेकिन तबतक आरोपित ट्रेन पकड़ कर फरार हो चुका था. पीड़िता के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि 2008 में उसकी शादी मुंबई में रहनेवाले शिव शंकर शर्मा से हुई थी. शादी के बाद ससुराल में कुछ दिनों तक सभी लोग उससे ठीक पेश आये, लेकिन कुछ दिनों बाद पति शिवशंकर शर्मा समेत ससुराल के अन्य लोगों का व्यवहार बदलने लगा. इसी बीच महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. तब तक घर का माहौल काफी खराब हो गया था. आरोपित ने पीड़िता को पत्नी के तौर पर स्वीकार करने से इनकार करने लगा. काफी समझाने के बाद भी जब वे लोग नहीं माने,
तो पीड़िता ने कोर्ट में केस दायर किया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपित पीड़िता को साथ रखने और मुंबई ले जाने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद उसे मुंबई ले जाने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन से टिकट रिजर्व कराया, लेकिन शुक्रवार को स्टेशन रोड में पीड़िता को देखते ही आरोपित ने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर पीड़िता और उसके भाई पर रोड़ा-पत्थर फेंकने लगा. चोट लगने के डर से घायल पीड़िता और उसका भाई किसी तरह बच कर वहां से निकल गये.
कोर्ट के आदेश पर मुंबई ले जाने आया था
महिला थानेदार ने मौके पर पहुंच पीड़िता को बचाया
पीड़िता के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी